Breaking News

नेपाल के रौतहट में घरेलू शराब बनाने की भट्टी को नष्ट किया गया

*रतन गुप्ता उप संपादक 

नेपाल के रौतहट पुलिस ने अवैध रूप से बनाये जा रहे देशी शराब और भट्टियों को नष्ट कर दिया है.

जिला पुलिस कार्यालय से तैनात पुलिस टीम और उसके अधीनस्थों ने गौर नगर पालिका-5 में तीन घरेलू शराब बनाने वाली भट्टियों को नष्ट कर दिया। जिला पुलिस कार्यालय रौतहट के पुलिस निरीक्षक उमाशंकर प्रसाद के अनुसार शनिवार की सुबह सात बजे गयी पुलिस टीम ने भट्ठी को नष्ट कर दिया और उत्पादन में प्रयुक्त सामन भी बरामद कर लिया.

उन्होंने बताया कि भट्ठी से 700 लीटर तैयार शराब, 2 हजार 800 लीटर कच्चा माल, शराब बनाने में प्रयुक्त हंडा 8 पीस, स्टील की बाल्टी 3 पीस, गैस सिलेंडर व चूल्हा 4 पीस बरामद किया गया.

उन्होंने कहा कि जब्त शराब और कच्चे माल को स्थानीय लोगों ने रोहवार में नष्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि इस काम में सांगलांस के भाग जाने के कारण तलाश की जा रही है. रौतहट जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, उस क्षेत्र में अवैध रूप से घरेलू शराब का उत्पादन किए जाने की सूचना के आधार पर भट्टियों को नष्ट कर दिया गया।

बताया गया है कि शराब व भट्ठियों को नष्ट करने के अभियान में पुलिस काफी सक्रिय है, क्योंकि अक्सर घरेलू शराब को लेकर गांव के घरों में झगड़े की घटनाएं होती रहती हैं. पुलिस के मुताबिक, घरेलू शराब के कारण समाज में अव्यवस्था और आपराधिक घटनाएं होने लगीं तो इस पर नियंत्रण कड़ा कर दिया गया। रौतहट पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब का उत्पादन एवं बिक्री नहीं करने का अनुरोध किया जा रहा है।

Leave a Reply