हनुमान का नाम लेने से होगा नक्सलवाद और आतंकवाद का खात्मा: योगी

कानपुर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर दौरे के दौरान उन्होंने CASA में 849 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। वहीं, मोतीझील कारगिल पार्क में स्वामी विवेकानंद की विशालकाय मूर्ती का अनावरण करने के साथ ही देश के पहले बायो टॉयलेट कॉम्पलेक्स का भी शुभांरभ किया। जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने कहा कि आज की तारीख में भूत-पिशाच आतंकवाद और नक्सलवाद है। मुझे लगता है, हनुमान जी शक्ति जहां होगी, वहां न उग्रवाद होगा, न नक्सलवाद होगा, न ही आतंकवाद होगा। हम सभी को उस ताकत का अहसास होना चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के एयरपोर्ट का नाम गणेश शंकर विद्यार्थी किए जाने का एेलान किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कानपुर के पनकी रेलवे स्टेशन का नाम ‘पनकी धाम’ होगा, सीएम योगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल पहुंचकर सबसे पहले भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण कर पूजा अर्चना की। यहां पर योगी के वीआईपी कल्चर को खत्म करने के निर्देशों का अधिकारियों ने एक बार फिर से उल्लंघन किया। उन्होंने मंदिर के अंदर रेड कार्पेट बिछाई थी। फिलहाल मुख्यमंत्री द्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान मीडिया की एंट्री नहीं थी।

Leave a Reply