Breaking News

घुघली में किराना गोदाम में आग, लाखों के सामान राख

 

*रतन गुप्ता उप संपादक 

घुघली मे उपनगर के ब्लॉक गेट के पास किराना के गोदाम में आग लग गई। इससे गोदाम में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार, ब्लॉक गेट के पास ओमप्रकाश मद्धेशिया के किराना गोदाम है। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपट एवं धुआं देख गोदाम के बगल में मौजूद पड़ोसियों ने इसकी सूचना ओमप्रकाश को दी। लोगों की सूचना पर पहुंची घुघली पुलिस और अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित किराना व्यवसायी ओमप्रकाश ने बताया कि इस घटना में करीब 15 लाख का सामान जला है। आग लगने की वजह नहीं पता चल पा रहा है। घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह के अनुसार, अज्ञात कारणों से गोदाम के द्वितीय तल में आग लगी है। गोदाम में बिजली कनेक्शन भी नहीं था। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply