*रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल-भारत सुरक्षा बैठक बसंतपुर, तिनाउ ग्रामीण नगर पालिका, पाल्पा में आयोजित की गई है। सशस्त्र पुलिस बल नेपाल और भारतीय सशस्त्र सीमा बल के बीच डीआईजी स्तर की समन्वय बैठक संपन्न हुई, जिसमें सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण, सीमा स्तंभों की मरम्मत और रखरखाव तथा दशगजा क्षेत्र में अतिक्रमण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
बसंतपुर में लुम्बिनी केबल कार के ऊपरी स्टेशन स्थित कामाख्या मंदिर परिसर में आयोजित बैठक में सशस्त्र पुलिस बल, नेपाल नं. 5. विंध्यवासिनी वाहिनी मुख्यालय द्वारा आयोजित छठी समन्वय बैठक में संयुक्त प्रयास से दशजा क्षेत्र पर अतिक्रमण कर रहे भौतिक ढांचों को हटाने तथा दशजा क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का निर्णय लिया गया, ऐसा सशस्त्र पुलिस उप महानिरीक्षक प्रदीप कुमार पाल ने बताया।
बैठक में मानव तस्करी, अपहरण, जाली मुद्रा, हथियार, गोला-बारूद, नशीले पदार्थ और प्रतिबंधित दवाइयों, अवैध वन्यजीव तस्करी, तथा अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास करने वाले तीसरे देश के नागरिकों को नियंत्रित करने और रोकने के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिससे दोनों देशों के बीच समन्वय और सहयोग बढ़ेगा। दोनों देशों की सीमा सुरक्षा एजेंसियों के बीच बातचीत चल रही है। सशस्त्र पुलिस उप महानिरीक्षक पाल ने बताया कि यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि बैठक में सशस्त्र पुलिस बल नेपाल और भारतीय सीमा सुरक्षा बल के बीच संयुक्त अभियान के तहत दशगजा क्षेत्र में संयुक्त गश्ती, सहायता एवं स्वास्थ्य डेस्क संचालन, खेलकूद एवं विभिन्न अभ्यास जारी रखने पर सहमति बनी।
बैठक के दौरान सशस्त्र पुलिस बल के उप महानिरीक्षक पाल ने चर्चा के दौरान उठाए गए सभी मुद्दों के कार्यान्वयन में समकक्ष निकाय की प्रभावी और परिणामोन्मुखी भूमिका की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
सशस्त्र पुलिस बल के वरिष्ठ अधीक्षक कमल प्रसाद तिउसीना ने नेपाल-भारत खुली सीमा से जुड़ी समस्याओं एवं चुनौतियों तथा उनके समाधान पर एक प्रस्तुति दी।
बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व भारतीय सशस्त्र सेना के सेक्टर मुख्यालय लखीमपुर खीरी के डीआईजी बी. विक्रमन और सेक्टर मुख्यालय गोरखपुर के डीआईजी मुन्ना सिंह ने अपना बयान दिया।
इससे पहले, सशस्त्र पुलिस बल नेपाल और भारतीय सीमा सुरक्षा बल के बीच पांचवीं डीआईजी स्तरीय समन्वय बैठक बहराइच, आईसीपी रुपैडिया, उत्तर प्रदेश, भारत में आयोजित की गई थी। यह छठी नेपाल-भारत समन्वय बैठक है।