*रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल में मधेश आन्दोलन के पहले शहीद रमेश महतो की याद में आज मधेश केन्द्रित पार्टी १८ वी ‘बलिदानी दिवस’ मना रही है । ०६३ साल माघ ५ गते मधेश आन्दोलन के क्रम में सिरहा के लहान में महतो शहीद हुए थे । पुलिस की गोली लगने से उनकी मृत्यु होने के बाद ही पूरे मधेश में आन्दोलन ने उग्र रुप ले लिया था । इसी दिन को मधेस प्रदेश सरकार सहित दल बलिदानी दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं ।
१८वें ‘बलिदानी दिवस’के अवसर में लोकतान्त्रिक समाजवादी पार्टी, नेपाल के कार्यालय बबरमहल में मधेश आन्दोलन में शहीदों की तस्वीर में माल्यार्पण करते श्रद्धाञ्जली अर्पण की । इसी क्रम में लोसपा नेपाल के उपाध्यक्ष श्याम गुप्ता ने कहा कि मधेश आन्दोलन में बलिदान देने वालों ने जो सपने देखें थे वो अभी भी पूरा नहीं हो सका है ।
उन्होंने कहा कि संविधान संशोधन हो लेकिन इस अवस्था में जब की मधेशी जनता की मांग पूरी हो