महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे लगी आग? सामने आई ये वजह


*रतन गुप्ता उप संपादक 
महाकुंभ मेला क्षेत्र के गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई। हालांकि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज अचानक आग लग गई। आग लगने से मेला क्षेत्र में शुरुआती अफरा-तफरी मची लेकिन पुख्ता इंतजामों के चलते आग को फैलने से रोक लिया गया और करीब 15 से 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। बताया जाता है कि गीता प्रेस गोरखपुर के टेंट के पास रखे सिलेंडर में ब्लास्ट के चलते यह आग तेजी से फैली।

सीएम योगी ने घटनास्थल का किया मुआयना
मेला क्षेत्र में लगी आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज खुद मेला क्षेत्र में मौजूद थे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना भी किया। बताया जाता है कि इस अग्निकांड में किसी अखाड़े को कोई नुकसान नहीं हुआ है, सभी अखाड़े सुरक्षित हैं। यूपी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि महाकुंभ में सिलेंडर विस्फोट से आग लगी।
शाम 4:30 बजे मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में लगी आग
प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, “आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। महाकुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सीएम योगी ने भी स्थिति की समीक्षा की। सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

Leave a Reply