साहब ! नहीं बन पा रहा अंत्योदय कार्ड* *फरेंदा में संपूर्ण समाधान दिवस में ​शिकायत सुनते डीएम अनुनय झा

 

रतन गुप्ता उप संपादक 

महराजगंज के फरेंदा में । साहब! मुझे ट्यूमर कैंसर हो गया है, जिसके कारण शरीर की हालत खराब हो रही है। परिवार का भरण पोषण करने में कठिनाई हो रही है। अंत्योदय कार्ड के लिए आवेदन की थी, लेकिन डिजिटल हस्ताक्षर के बिना कार्ड नहीं बन पा रहा है।

इससे इलाज कराने में दिक्कत हो रही है। साहब कार्ड बनवा दीजिए। ये पीड़ा फरेंदा तहसील में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में बड़गो निवासी मीना देवी ने डीएम अनुनय झा को सुनाई। जिलाधिकारी ने तत्काल आपूर्ति निरीक्षक को डिजिटल हस्ताक्षर कर कार्ड जारी करने के निर्देश दिए।
पीड़ित महिला ने कहा कि गरीब महिला हूं, घर में कमाने वाला कोई नहीं है। जीवन यापन करना भी कठिन साबित हो रहा है। ऐसे में गंभीर बीमारी का इलाज करा पाना संभव नहीं है।

अंत्योदय कार्ड के आवेदन में डिजिटल हस्ताक्षर के बाद कुछ सहूलियत मिलेगी। वहीं दूसरा मामला शाहाबाद बृजमनगंज निवासी रामरतन ने डीएम के सामने अपनी पीड़ा बयां करते हुए कहा कि सगे भाई ओमप्रकाश व उनकी पत्नी जबरदस्ती पैतृक संपत्ति हो हड़पना चाहते हैं, जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। पैतृक संपत्ति पर स्थगन आदेश भी जारी है।
उक्त लोग जबरदस्ती ट्रैक्टर से जुताई करा कर गेहूं की बुआई भी करा लिए हैं। ऐसे में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। डीएम ने मामले की जांच तहसीलदार को देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं नगर पंचायत आनंदनगर के वार्ड नंबर तीन निवासी सत्येंद्र नरायन सिंह ने विष्णु मंदिर से उत्तर वार्ड नंबर 6 और 3 के बीच वन मार्ग पर आरसीसी सड़क निर्माण कार्यदायी संस्था की ओर से अधूरा छोड़ने की शिकायत करते हुए उससे उत्पन्न होने वाले जलजमाव की जनसमस्या के समाधान की मांग की।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 80 मामले आए, जिसमें 12 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, एडीएम पंकज वर्मा, एसडीएम मुकेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अंकित मौजूद रहे

Leave a Reply