सोनौली बार्डर से कार में पिस्टल लेकर नेपाल गये 4भारतीय नागरिक गिरफ्तार


रतन गुप्ता उप संपादक
सोनौली बार्डर से पिस्टल लेकर नेपाल गये 4 भारतीय नागरिक को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिला पुलिस कार्यालय कंचनपुर ने 34 वर्षीय जीवनसिंह जिमेवाल, 31 वर्षीय कोमल विष्ट, 35वर्षीय उम्मीदसिंह अधिकारी और 30वर्षीय संजय जेठी को भीमदत्त नगरपालिका–6ऐठपुर से गिरफ्तार किया है ।
कंचपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि उन लोगों के पास पिस्तोल है । सूचना अनुसार परिचालित पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार किया है । कंचपुर पुलिस के अनुसार जीवनसिंह जिमेवाल यूके 06 एआर 0846 नम्बर की कार चला रहे थे । कार की सिट में पिस्तोल को छीपा कर रख गया था । अन्य तीन व्यक्ति उनके ही कार में सवार थे । चारों व्यक्ति और कार को नियन्त्रण में लेकर पुलिस ने अनुसंधान शुरु की

सौनौली बार्डर से नेपाल गई कार को किसी ने भी चेक नहीं किया था ।

Leave a Reply