*रतन गुप्ता उप संपादक
संसद में बजट सत्र का आज चौथा दिन है. पीएम मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे. उससे पहले अखिलेश यादव ने लोकसभा में महाकुंभ भगदड़ कांड पर योगी सरकार को घेरा. अभी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया था. तो चलिए जानते हैं संसद के बजट सत्र की खास बातें.
संसद के बजट सत्र 2025 का आज चौथा दिन है. अभी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब आज लोकसभा में देंगे. राज्यसभा में पीएम मोदी गुरुवार को जवाब देंगे. उससे पहले महाकुंभ भगदड़ कांड संसद में गूंजा. अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि सरकार मृतकों का आंकड़ा जारी करेग. बजट सत्र अब तक काफी हंगामे वाला रहा है. सोमवार को भी संसद के बजट सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई. हाल ही में हुए महाकुंभ भगदड़ को लेकर विपक्ष ने चिंता जताई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया था. लोकसभा और राज्यसभा में इस पर तीखी बहस देखने को मिली. संसद के इस सत्र में कुल 16 बिल पेश किए जाने हैं, जिसमें वक्फ (संशोधन) विधेयक और आव्रजन और विदेशी विधेयक शामिल हैं. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ. यह दो चरणों में चलेगा. पहला भाग 13 फरवरी को समाप्त होगा. दूसरा भाग 10 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेगा. तो चलिए जानते हैं ससंद के बजट सत्र की पूरी कार्यवाही.
कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सर अंबेडकर वो है, जो मेरे जैसे करोड़ों लोगों को खड़ा किया है. आरक्षण देकर उठाया है. मेरे जैसे करोड़ों लोगों के लिए अंबेडकर ही भगवान हैं. अंबेडकर साहब के बूथ पर चढ़कर हथौड़े से तोड़ा. भाजपा वाले संविधान के भी दुश्मन हैं.
न्यू इनकम टैक्स बिल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सोमवार को न्यू इनकम टैक्स बिल यानी नया आयकर बिल पेश हो सकता है. खुद वित्त मंंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा था कि सरकार नया इनकम टैक्स बिल लाएगी.
अखिलेश ने क्यों कहा- मैं इस्तीफा दे दूंगा
महाकुंभ भगदड़ को लेकर लोकसभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ के लिए प्रचार किया गया कि 100 करोड़ की तैयारी हमने की हुई है. अगर सरकार मेरी बात को झूठा करार दे और बता दे कि 100 करोड़ लोगों की व्यवस्था की बात नहीं की गई थी तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं.
: प्रह्लाद जोशी और दिग्विजय सिंह ने में नोक-झोंक
राज्यसभा में दिग्विजय सिंह और प्रह्लाद जोशी के बीच MSP को लेकर नोक झोंक हुई है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सभापति महोदय एक तरफ तो माननीय प्रधानमंत्री जी ने एमएसपी को कानूनी दर्ज़ा देने के लिए वादा किया. पंजाब और हरियाणा के किसान भूख हड़ताल पर हैं. दूसरी तरफ आप देखेंगे तो ये निरंतर एमएसपी पर धान और गेहूं की कम खरीदते रहे हैं. और साथ-साथ जो राशि खर्च की जाती है उसमें भी जहां 2021-22 में 79 हजार था, घटकर 71 रह गया है. एफसीआई के लिए भी दो लाख आठ हज़ार था वह भी घट कर 1.39 रह गया.
एक तरफ खरीदकम होता जा रहा है और लागत बढ़ती जा रही है. दूसरी तरफ उपेंद्र कुशवाहा जी ने पुछा था कि इसमें भारी भ्रष्टाचार है. मेरा माननीय मंत्री जी से निवेदन है, सवाल है जो आप faq तय करने के लिए जो न्यूनतम अहर्ताएं होनी चाहिए उस अधिकारी के सर्वेयर की क्या है, क्या उसका पालन हो रहा है? खुलेआम इसपर भ्रष्टाचार हो हो रहा है?
इस पर प्रह्लाद जोशीने कहा कि दिग्विजय सिंह जी जो बात कर रहे हैं, शायद वह अपने काल खंड की बात कर रहे हैं
इस पर दिग्विजय ने कहा –ये क्या बात कर रहे हैं.
पीएम मोदी मणिपुर का दौरा करें, सौगत राय की मांग
तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत राय ने भी अखिलेश के सुर में सुर मिलाया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ हादसे के लिए सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने मणिपुर का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि मणिपुर पर राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कुछ नहीं कहा. हम चाहते हैं कि पीएम मोदी मणिपुर का दौरा करें.
चीन और जाती जनगणना पर क्या बोले अखिलेश?
चीन पर क्या बोले अखिलेष यादव?
अखिलेश यादव ने कहा कि चीन को लेकर कांग्रेस के भी सवाल हैं और हमारा भी है. भाजपा स्वीकार नहीं कर रही है कि चीन ने हमारी ज़मीन पर कब्ज़ा किया. लेकिन अगर खबर गलत है तो आप ऐसे चैनल और अखबार वालों को जेल भेज दो.
जनगणना पर क्या कहा?
वहीं, जनगणना पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह हमारा पुराना मसला है. जातीय जनगणना होनी चाहिये. पहले कांग्रेस भी इस पर साथ नहीं थी उस समय. हम आपके साथी हैं. इस मुद्दे पर हम आपके साथ और आगे चलकर भी आपका साथ देंगे. इस पर कोई तकरार नहीं है. हम आपके इंजन जैसे नहीं हैं. मुझे कभी कभी लगता है पीएम अपने लोगों को जितना समझाते हैं ये समझते नहीं है. आप भी जानकारी रखा करो. एक इंजन ने दूसरे इंजन को नमस्कार नहीं किया था जानकारी हो तो.
बनारस और मेट्रो पर अखिलेश ने सरकार की ली चुटकी
अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में चुनाव है. मैंने राष्ट्रपति जी के अभिभाषण में सुना कि मेट्रो की दूरी दोगुनी कर दी गई है लेकिन कभी आपने क्योटो, वेनिस का नाम सुना है? जिसको क्योटो बनाने का सपना देखा था 10 साल हो गए अभी तक मेट्रो का वहां विस्तार नहीं कर पाए. उनका इशारा बनारस में मेट्रो को लेकर था. उन्होंने कहा कि जितनी भी मेट्रो यूपी में अभी चल रही है, सब सपा दी देन है, जो जो काम हमने मनमोहन जी को दिये थे वो पूरे हुए. जो दिल्ली में मेट्रो बना रहे हैं, वो बनारस में क्यों नहीं बना पा रहे? दिल्ली का विकास अपने आप हो जाएगा, बस भाजपा की दिल्ली वाली सरकार हस्तक्षेप करना बंद कर दे.
महाकुंभ भगदड़ को लेकर सरकार पर खूब गरजे अखिलेश यादवलोकसभा में अखिलेश यादव ने डबल इंजन सरकार का नाम लेकर योगी सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार को घेरा. अखिलेश यादव ने महाकु्ंभ भहदड़ पर कहा कि एक तरफ तो ये लोग डिजिटल-डिजिटल कहते थकते नहीं हैं, मगर जब ये हादसा हो गया तो ये सरकार डिजिट नहीं दे पा रही है. हमारे अपने लोग मारे गए हैं. परिवार का हर रिश्ता दिवंगत हुआ है. आंकड़े तो अबतक नदारद हैं. जो खोया पाया केंद्र था, उसको भी लोग ढूंढ नहीं पा रहे हैं. साक्ष्य छिपाना और मिटाना भी अपराध है, इसका दंड कौन भुगतेगा? जहां इंतजाम होना चाहिए था, वहां प्रचार हो रहा था.