60 फीसद अमेरिकियों ने माना कि ट्रंप ईमानदार नहीं हैं

न्यूयॉर्क
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कामकाज से ज्यादातर अमेरिकी खुश नहीं हैं। ट्रंप की लोकप्रियता में तेजी से गिरावट आ रही है। ताजा सर्वे के अनुसार बहुसंख्यक अमेरिकियों की नजर में ट्रंप राष्ट्रपति पद के लायक नहीं हैं। क्विनिपियाक यूनिवर्सिटी के नेशनल पोल के मुताबिक 59 फीसद लोगों ने कहा कि ट्रंप ईमानदार नहीं हैं। 60 फीसद ने माना कि उनमें नेतृत्व की अच्छी क्षमता नहीं है जबकि 61 प्रतिशत का कहना था कि वह उनके मूल्यों को साझा नहीं करते हैं। 51 फीसद ने कहा कि उन्हें ट्रंप के हाथों में अमेरिका की बागडोर होने से शर्मिदगी होती है। इसके पहले ट्रंप के पहले 100 दिनों के कार्यकाल के मौके पर एबीसी न्यूज और वाशिंगटन पोस्ट की ओर से कराए गए सर्वे में 53 फीसद लोगों ने उनके काम को नापंसद किया था। तब महज 42 फीसद लोग ही उनके काम से खुश नजर आए थे।
अब ताजा सर्वे में 60 फीसद लोगों का कहना है कि राष्ट्रपति देश को एकजुट करने के बजाय बांटने का काम कर रहे हैं। हालांकि 50 फीसद श्वेत वोटरों का मानना है कि ट्रंप राष्ट्रपति पद के योग्य हैं। 94 फीसद अश्वेतों के अनुसार ट्रंप राष्ट्रपति पद के योग्य नहीं हैं। जहां तक ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं का नजरिया है तो 84 फीसद रिपब्लिकन की राय रही कि वह इस जिम्मेदारी के लिए एकदम सही हैं। 94 फीसद डेमोक्रेट ने उन्हें नापसंद किया।

Leave a Reply