बस्ती जिले के शेखपुरा में 25 मार्च को लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

 

बस्ती: बस्ती जिले के विकासखंड बहादुरपुर अंतर्गत पंचायत भवन शेखपुरा में 25 मार्च 2025 को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर ट्री इनिशिएटिव सोसाइटी के सहयोग से संचालित होगा। इस शिविर में जिला चिकित्सा विभाग की टीम (मोबाइल मेडिकल यूनिट) सहित जिला होम्योपैथिक और आयुर्वेद की टीम भी मौजूद रहेगी जो ग्रामीणों को मुफ़्त चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करेगी।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में एलोपैथ, होम्योपैथ और आयुर्वेद के योग्य और अनुभवी चिकित्सक बीमारियों की जाँच और इलाज़ करेंगे साथ ही निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की जाएँगी।

ट्री इनिशिएटिव सोसाइटी के अध्यक्ष प्रभाकर ने बताया कि हमारा उद्देश्य केवल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करना नहीं, बल्कि समाज के उन अंतिम पंक्ति के नागरिकों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना है, जो अब तक इससे वंचित हैं। यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान, आयुष्मान भारत योजना जैसी स्वास्थ्य नीतियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की दिशा में एक प्रयास है।

ट्री इनिशिएटिव सोसाइटी एक ग़ैर- लाभकारी सामाजिक संस्था है जो न केवल स्वास्थ्य बल्कि शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, रोजगार और सामाजिक न्याय के क्षेत्रों में भी कार्य कर रही है। हमारा उद्देश्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुँचाकर समाज के सर्वांगीण विकास में योगदान देना है।

शिविर में आने वाले सभी मरीजों को सुबह 9:00 बजे पहुंचकर टोकन प्राप्त करना होगा और पुराने मरीजों को रिपोर्ट्स, एक्स-रे और पर्चे लेकर आने की सलाह भी दी गई है। ट्री इनिशिएटिव सोसाइटी ने अधिक से अधिक लोगों से इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

Leave a Reply