Breaking News

BHU में गडबडी की आशंका पहले से ही थी, केन्द्र लेगी निर्णय: योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के आधार पर बीएचयू में गडबडी आशंका की जानकारी सरकार को पहले से थी। इसको लेकर विवि प्रशासन को आगाह किया गया था, लेकिन वह स्थिति को समझने में नाकाम रहा। उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन और छात्रों के बीच संवादहीनता की स्थिति के चलते ही इतनी बड़ी घटना घटित हुई। गोरखनाथ मंदिर में प्रवास के दौरान गुरुवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, बीएचयू प्रकरण की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी गई है। मामला केंद्रीय विश्वविद्यालय से जुड़ा है, इसमें प्रदेश सरकार और प्रशासन का सीधा हस्तक्षेप नहीं हो सकता, इसलिए इस प्रकरण में केंद्र सरकार ही निर्णय लेगी। योगी ने बताया कि विश्वविद्यालय में उपद्रव मचाने वालों के चेहरे कैमरों में कैद हो गए है। उन्हें चिह्न्ति किया जा रहा है, उन पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि छेडख़ानी की शिकार छात्रा के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply