शर्मनाक: बुर्का न पहनने पर पत्नी को दिया तलाक, हलाला के लिए बुलाया दोस्त

आगरा
तलाक और हलाला के एक मामले ने पुलिस को उलझन में डाल दिया है। आरोप है कि बुर्का न पहनने पर तलाक दिया गया। रात में ही हलाला के लिए पति ने अपने दोस्त को बुलाया। ससुरालवालों की मौजूदगी में महिला की इज्जत पर हमला हुआ। वीडियो भी बनाया गया। मामले में दुराचार का मुकदमा दर्ज कराया गया है। सनसनीखेज मुकदमा शाहगंज थाने में दर्ज हुआ है। घटना 15 सितंबर की बताई गई है। मुकदमा युवती की बहन ने लिखाया है। उसका आरोप है कि बहन बुर्का पहने बिना बाजार चली गई थी। उसके पति ने इसी बात को मुद्दा बना लिया और पत्नी को तलाक दे दिया। इसके बाद उसकी बहन के शोषण का खेल शुरू हुआ। सास, ससुर और ननद ने बहन को बेरहमी से पीटा। हलाला के लिए जीजा ने दोस्त को बुलाया। आरोपी दोस्त विवि कर्मचारी है। इंस्पेक्टर शाहगंज ने बताया कि आरोप बेहद गंभीर हैं। महिला के मामले में पुलिस बिना तथ्य जुटाए कुछ नहीं बोल सकती।

Leave a Reply