भक्तों की सेवा के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

बस्ती । दुर्गा पूजा समारोह में भक्तों की सहायता के उद्देश्य से शुक्रवार को कम्पनीबाग के निकट स्थित रासल पुस्तकालय पर स्वास्थ्य शिविर केन्द्र का उद्घाटन जिला चिकित्सालय के आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने किया। यह शिविर 5 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें भक्तों को निःशुल्क औषधि और चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जायेगा।
उद्घाटन करते हुये डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि बस्ती के दुर्गा पूजा उत्सव की ख्याति दूर-दूर तक है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में देवी दर्शन के लिये आते हैं और शीत गर्म आदि के कारण उन्हें मौसमी बीमारियां या थकान आदि हो जाती है। इस शिविर में उन्हें निःशुल्क दवायें उपलब्ध करायी जायंेंगी। 
रासल पुस्तकालय संयोजक जय प्रकाश गोस्वामी ने इस अवसर पर प्रबुद्धजनों, सहयोगियों का स्वागत करते हुये कहा कि इस शिविर से पीड़ित लोगों की सेवा होगी। जो भी सामाजिक कार्यकर्ता चाहे वे इस अभियान से जुड़ कर भक्तों की सेवा में योगदान कर सकते हैं।
स्वास्थ्य शिविर केन्द्र के उद्घाटन अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सत्येन्द्रनाथ मतवाला, के.के. उपाध्याय, विजय प्रकाश गोस्वामी, शरद सिंह रावत, गोविन्द पाण्डेय, दुर्गेश मिश्र, नफीस अहमद सिद्दीकी, गुड्डू पाण्डेय, राम स्वारथ चौधरी, सुखराम पटेल, रामचन्द्र तिवारी, रामदेव राजभर, संतजी मिश्र, राजकुमार राजभर, वृजेश मिश्र, दिलीप पाण्डेय, जमाल खान, गोपाल सोनकर, अख्तर हुसेन, मिन्टू गिरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply