*रतन गुप्ता उप संपादक
महराजगंज के सिसवा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने सुरक्षा ड्यूटी के दौरान 9000 रुपये की मूल्य वाली अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की। शराब तस्करों द्वारा बिहार ले जाने की योजना थी। बरामद किए गए सामान में एट…
सिसवा स्टेशन पर शराब की खेप बरामद
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रेलवे सुरक्षा बल कप्तानगंज द्वारा सिसवा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा ड्यूटी के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि शराब को तस्कर बिहार ले जाने की फिराक में थे। आरपीएफ कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक परमेश्वर कुमार ने बताया कि देर रात सुरक्षा ड्यूटी को लेकर आरपीएफ के कॉन्स्टेबल सिसवा रेलवे स्टेशन पर तैनात थे। इसी बीच प्लेटफॉर्म नंबर एक के पूर्वी साइड बेंच के नीचे एक प्लास्टिक का सफेद रंग का झोला व नीले रंग का कपड़े का लावारिस झोला बरामद हुआ। तलाशी के दौरान लगभग साढ़े नौ हजार रुपये की 4 अदद एट पीएम ब्लैक व्हिस्की, 4 अदद रॉकपोर्ड क्लासिक व्हिस्की, 5 अदद मैजिक मोमेंट ग्रीन व 3 अदद मैजिक मोमेंट मिला।