*रतन गुप्ता उप संपादक
भारत पाकिस्तान में तनाव के बीच भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है हर आने वाले को सख्त जांच के निर्देश दिए गए हैं इसके बावजूद जोगबनी मुख्य सीमा पर तस्कर अपने मनसूबे में सफल हो रहे हैं ताजा उदाहरण मुख्य सीमा पर नो मेंस लैंड पर चंद कदम की दूरी पर खड़ी नेपाल सशस्त्र पुलिस बल को सोमवार को भारत से नेपाल साइकिल में चीनी के झोले से जांच के दौरान तीन किलों चांदी के जेवरात बरामद हुआ है यह सफलतम प्रस्तावित सीमा सुरक्षा गुल्म रानी के टिम के हाथ लगी है ।
नेपाल प्रवेश पर केरिंग संचालक के कैरियर के झोले से बरामदगी
नेपाल सशस्त्र पुलिस बल रानी बीओपी के डिएसपी अमर खत्री ने बताया कि दोपहर 12 बजे केरिंग संचालक के कैरियर जब भारत से नेपाल प्रवेश कर रहा था तो जांच के दौरान चीनी के झोले से दो किलो 997ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए गया है वही तस्कर भारत के तरफ ही फरार हो गया बरामद चांदी को जांच में चांदी होने की पुष्टि हुई है जिसे रानी भंसार कार्यालय को सुपुर्द करने की तैयारी की जा रही है।
केरिंग संचालक सीमा सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती
जोगबनी से नेपाल के केरिंग संचालक के द्वारा महिला विकलांग के सहारे दैनिक विभिन्न खाद्यान्न सामग्री में ब्राउन शुगर से लेकर हवाला के रुपए तक की तस्करी की जाती है इससे पूर्व मुख्य नाका पर एसएसबी के द्वारा प्याज के झोले से भरी मात्र में ब्राउन शुगर की बरामदगी कर चुकी है।