Breaking News

*महराजगंज में फंगल इन्फेक्शन और त्वचा रोग के बढ़े मरीज*

रतन गुप्ता उप संपादक 

महराजगंज में पिछले सप्ताह मौसम की नर्मी के बाद फिर तापमान बढ़ने लगा है। इससे फंगल इन्फेक्शन और त्वचा रोगियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में त्वचा से संबंधित 38 मरीज पहुंचे

इसमें महिलाएं और युवतियों की संख्या अधिक रही। इसके अलावा डिहाइड्रेशन और हीटवेव के करीब 20 से अधिक पीड़ित मिले। जांच-पड़ताल के बाद चिकित्सकों ने दवा देने के बाद सतर्कता बरतने की हिदायत दी। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ अधिक रही। 813 मरीजों का ओपीडी में उपचार हुआ।

धूप के कारण बढ़े तापमान और गर्मी के कारण बीमार लोगों की संख्या अधिक रही। लगभग 28 के आसपास मरीज हीटवेव व निर्जलीकरण की शिकायत लेकर पहुंचे थे। उपचार कर रहे डाॅ. रंजन मिश्रा ने कहा कि तेजी से बढ़ रहा तापमान लोगों को प्रभावित कर रहा है।
तेज धूप में निकलने वालों को निर्जलीकरण और हीटवेव से परेशानी के लक्षण मिल रहे है। ऐसे मरीज कुछ खाने और पीने के बाद मिचली की शिकायत कर रहे हैं। जांच के बाद दवा और अधिक से अधिक तरल पेय लेने की सलाह दी जा रही हे।
वहीं त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. एके द्विवेदी ने बताया कि गर्मी अधिक होने से चेहरा तैलीय हो जाता है, जिससे युवतियों में मुहासे के साथ फिटिंग परिधान पहनने से रैशेज की शिकायत होने लगती है।
ऐसे मरीजों को पानी का सेवन अधिक करने और मिर्च-मसाला कम उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। 40-45 वर्ष की महिलाओं में पसीने की समस्या से फंगल इन्फेक्शन की समस्या आ रही है। उन्हें दवा के साथ पाउडर की मदद से शरीर सूखा रखने और हल्के वस्त्र पहनने की सलाह दी जा रही।

Leave a Reply