
रतन गुप्ता उप संपादक
नेपाल के चितवन में सवारी दुर्घटना होने से सात लोगों की मृत्यु हो गई है और १८ लोग घायल हैं । मृत्यु होनेवालों में मकवानपुर हटिया–३ के निवासी ५५ वर्ष के सोमप्रसाद रुपाखेती, मकवानपुर हेटौंडा–५ के निवासी ५३ वर्षीया मैंयाकुमारी न्यौपाने पहाडी हैं । इनकी पहचान हो चुकी है । इसके अलावे लगभग १८–१९ वर्ष की महिला, लगभग २४–२५ वर्ष की महिला, लगभग २२–२३ के पुरुष इनकी पहचान नहीं हो पाई है । कुल मिलाकर सात लोगों की मृत्यु होने की जानकारी पुलिस ने दी है ।
मरने वालों के बारे में पुलिस ने जानकारी दी है कि अधिकांश लोग यात्री चितवन के ही हैं । घायलों का उद्धार कर इलाज के लिए भरतपुर ले जाया गया है । पूर्वपश्चिम राजमार्ग अन्तर्गत राप्ती नगरपालिका के खहरे पुल में सवारी दुर्घटना हुई ।
धनगढ़ी से काँकडभिट्टा आ रही प्रदेश१–०१–००१ख ३५८३ नंबर की बस और मकवानपुर से नारायणगढ़ जा रही वाग्मती प्रदेश ०३–००१ज २९९ नंबर की गाड़ी आपस में टकरा गई थी
