
*रतन गुप्ता उप संपादक*
नेपाल के मधेश प्रदेश में पेयजल और सिंचाई की समस्या के समाधान के लिए चार अलग–अलग मंत्रियों के बीच एक बैठक की गई ।
इसबार बरसात के समय होने के बावजूद मधेस प्रदेश के आठ जिलों में बारिश बहुत कम हुई है । जिसके कारण पेयजल तथा सिंचाई के लिए पानी का अभाव हो गया है । इस समस्या के समाधान के लिए सोमवार कृषि तथा पशुपछी मंत्री रामनाथ अधिकारी की पहल में ऊर्जा, जलस्रोत तथा सिंचाईमंत्री दीपक खड्का, कानून तथा संसदीय मामिला मंत्री अजय चौरासिया और खानेपानी तथा सरसफाई मंत्री प्रदीप यादव के बीच विचार विमर्श किया गया ।
मधेश में पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो गई है । इसका अध्ययन करने के लिए चारों मंत्रालय के सहसचिव के प्रतिनिधित्व में एक कार्यदल का गठन किया गया है ।
उक्त कार्यदल ने बताया है कि वो तत्काल ही समस्या की पहचान कर बहुत जल्द इसके समाधान के लिए उपाय की तलाश करेंगे । विमर्श में जलस्रोत तथा सिंचाई सचिव सरिता दवाडी ने कहा कि तराई में केवल ५० प्रतिशत के आसपास ही सिंचाई की सुविधा पहुँची है ।
बैठक के दौरान मंत्री अधिकारी ने कहा कि चूंकि सरकार ने किसानों की समस्याओं के समाधान को उच्च प्राथमिकता दी है, इसलिए चारों मंत्रालयों के बीच और समन्वय की आवश्यकता है ।
ऊर्जा मंत्री खड़का ने कहा कि सरकार लोगों को जल्द से जल्द पेयजल और सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सभी मंत्रालयों के बीच समन्वय होना चाहिए ।
