स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ सिंह के जन्म दिन पर मरीजों में बांटे फल

बस्ती। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं बस्ती जनपद के प्रभारी सिद्धार्थ सिंह का 54 वां जन्म दिन उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में रविवार को पार्टी नेताओंए कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय के वार्डो में मरीजों में मिठाई व फल वितरित किया गया। 
मरीजों में फल और मिठाई वितरण के समय मुख्य  चिकित्साधिकारी डाण् जेण्एनण् कुशवाहाए  प्रभारी सीएमएस डाण् राम प्रकाशए भाजपा नेता परमेश्वर शुक्ल ष्पप्पूए अतुल सिंहए आशीष गुप्ता विक्कीए सुभाष श्रीवास्तव डब्लूए श्रवण श्रीवास्तवए मनोज गुप्ताए तारक जायसवालए शक्ति गुप्ताए बन्टी गुप्ताए रोमी श्रीवास्तवए रौनक श्रीवास्तवए मनी श्रीवास्तवए धर्मेन्द्र वर्मा ष्राजूष्ए  राजियाए गोलू श्रीवास्तव के साथ ही अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply