वृद्ध दिवस पर सम्मानित हुये वरिष्ठजन

बस्ती । अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर रविवार को वृद्धा आश्रम चननी में वृद्धों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। 
किसान सेवा संस्थान एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम के वृद्धों ने अपने अनुभव बांटे और कहा कि बिना वृद्धों के सम्मान के कोई देश, समाज सुखी सम्पन्न नहीं रह सकता। 
संस्थान अध्यक्ष अतुल कुमार शुक्ल ने वृद्धों का फूल मालाओं के साथ स्वागत करते हुये उनमें फल का वितरण किया। कहा कि पूरा प्रयास होता है कि वृद्धों को भोजन, स्वास्थ्य, आवास आदि के सम्बन्ध में कोई असुविधा न होने पाये। 
प्रबंधक अम्बिकेश्वर मणि त्रिपाठी, विशाल पाण्डेय ने वृद्ध दिवस के महत्व को विस्तार के साथ रेंखाकित किया। कहा कि वृद्ध समाज के बोझ नही है, उनके अनुभवों से सीखने की जरूरत है। 
कार्यक्रम में रामराज, गिरीश नरायन, राम जियावन, साधू शरण, राम दुलारे, कान्ती, रामराजी, भानमती, जयराम गुप्ता, मुन्नीलाल आदि वृद्ध जनों को रचनात्मक कार्य के लिये सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर अनुपम श्रीवास्तव, शुभम शुक्ल, कुश शुक्ल, राम सिंह यादव, किरन, निर्मला, सुनीता, सुखराम यादव आदि ने योगदान दिया।

Leave a Reply