*रतन गुप्ता उप संपादक*
नेपाल राष्ट्र बैंक ने गुरुवार को ₹100 का नया नोट जारी किया है। इस नोट पर नेपाल का अपडेटेड नेशनल मैप छपा है, जिसमें कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा जैसे विवादित इलाके शामिल किए गए हैं। इन इलाकों पर भारत भी दावा करता है, इसलिए यह कदम एक बार फिर पुराना बॉर्डर विवाद गर्म कर सकता है। इसके पहले इसी हफ्ते में चीन ने भी अरुणाचल प्रदेश को चीन का हिस्सा बताकर जमीन से जुड़ा विवाद खड़ा किया था।
भारत पहले भी जता चुका है नाराजगी
यह कोई पहला मौका नहीं है जब नेपाल ने ऐसा कदम उठाया है। साल 2020 में जब नेपाल ने अपने मानचित्र में इन क्षेत्रों को शामिल किया था, तो भारत ने इसे “एकतरफा कार्रवाई” बता कर विरोध जताया था। नई दिल्ली ने साफ कहा था कि इस तरह गलत तरीके से दावा बढ़ाना स्वीकार नहीं किया जा सकता।
नेपाल
लिपुलेख: जहां से शुरू हुआ विवाद
लिपुलेख दर्रा, सुदूर पश्चिमी नेपाल में कालापानी के पास है – और यही इलाका दोनों देशों के बीच सबसे बड़ा विवाद का कारण है। भारत कहता है कि कालापानी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का हिस्सा है। वहीं नेपाल का दावा है कि यह धारचूला जिले में आता है। इसी भौगोलिक क्लेम को लेकर दोनों देशों में सालों से तनाव बना हुआ है।
नए ₹100 के नोट पर पुराने गवर्नर के सिग्नेचर
नेपाल के नए नोट पर उस समय के गवर्नर महा प्रसाद अधिकारी के हस्ताक्षर हैं। नोट पर जारी होने का वर्ष 2081 बीएस (2024) लिखा है। नोट को फिर से डिज़ाइन करते हुए इसमें वही अपडेटेड मानचित्र लगाया गया है, जिसे नेपाल ने 2020 में संसद से मंज़ूरी दिलवाई थी।
2020 में ओली सरकार ने बदला था नक्शा
सीमा विवाद तब सुर्खियों में आया था जब केपी शर्मा ओली की सरकार ने 2020 में अपने नेशनल मैप में कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को शामिल करते हुए संशोधन पास कराया था। संसद की मंज़ूरी मिलने के बाद यह आधिकारिक मानचित्र बन गया था। अब यही मैप नए ₹100 के नोट में भी दिखाया गया है।
एनआरबी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह मानचित्र पहले भी पुराने ₹100 के नोट पर मौजूद था।
अब इसे सरकार के निर्देश के अनुसार अपडेटेड वर्ज़न में जारी किया गया है। यानी नेपाल का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं, बस एक ‘अपडेटेड प्रिंट’ है।
नए नोट में क्या-क्या दिखता है?
नए ₹100 के नोट में लेफ्ट साइड पर माउंट एवरेस्ट की तस्वीर है और राइट साइड पर नेपाल का नेशनल फ्लावर रोडोडेंड्रॉन का वॉटरमार्क है। नोट के बीच की बैकग्राउंड में हल्के हरे रंग में नेपाल का मैप बनाया गया है। इसके साथ अशोक स्तंभ भी दिखता है, जिस पर लिखा है – “लुंबिनी, भगवान बुद्ध का जन्मस्थान”।
नोट के पीछे है एक सींग वाले गैंडे की तस्वीर
नोट के दूसरे हिस्से यानी रिवर्स साइड पर वन-हॉर्न्ड राइनो (एक सींग वाला गैंडा) छपा है।
क्यों सिर्फ ₹100 के नोट पर है मानचित्र?
नेपाल के मुद्रा मूल्यवर्ग – ₹10, ₹50, ₹500 और ₹1,000 – में राष्ट्रीय मानचित्र नहीं है।
सिर्फ ₹100 के नोट में यह फीचर दिया गया है। नेपाल की भारत के साथ 1,850 किलोमीटर से ज्यादा लंबी सीमा लगती है, जो सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ती है।
