नई दिल्ली
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने दूरसंचार क्षेत्र में नौकरियों में कटौती पर चिंता को खारिज करते हुए कहा कि छंटनी की जो धारणा बनाई जा रही है वह सही नहीं है. आगामी दिनों में उद्योग में स्थिरता आएगी.
मंत्री ने जोर देकर कहा कि किसी तरह की परेशानी या नौकरियों को लेकर कोई समस्या नहीं है. अरबपति अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपने घाटे में चल रहे वायरलेस टेलीफोनी कारोबार को 30 नवंबर तक बंद करने की योजना बनाई है. कंपनी अब सिर्फ 4जी इंटरनेट सेवाओं पर ही ध्यान देगी.
एकीकरण तथा आपरेटरों द्वारा छोटे खिलाड़ियों के अधिग्रहण की वजह से दूरसंचार क्षेत्र में छंटनी के सवाल पर मंत्री ने कहा, यह कहना सही नहीं है कि नौकरियां घट रही हैं. यह सच नहीं है.