जिला स्काउट कमिश्नर डा. अरूण कुमार को दिया भावभीनी विदाई

बस्ती । जिला स्काउट कमिश्नर डा. अरूण कुमार सिंह को स्काउट गाइडो ने गुरूवार को स्काउट भवन के सभागार में समारोहपूर्वक विदाई दी। उनका स्थानान्तरण गोरखपुर के महाराणा प्रताप इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य पद पर हो गया है।
जिला मुख्यायुक्त डा. मणिशंकर तिवारी ने कहा कि स्काउट कमिश्नर के रूप में डा. अरूण कुमार सिंह का योगदान सराहनीय रहा है। निश्चित रूप से अब इसका लाभ गोरखपुर के छात्रों को मिलेगा।
जिला प्रशिक्षण आयुक्त डा. कुलदीप सिंह ने कहा कि डा. अरूण कुमार सिंह जिला संस्था के संरक्षक मण्डल और आजीवन  सदस्य के रूप में जुड़े रहेंगे। 
विदाई कार्यक्रम को  जिला गाइड कमिश्नर निलोफर उस्मानी, सचिव डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सत्या पाण्डेय, जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार शुक्ल, अभिषेक उपाध्याय, श्रवण कुमार, रामचन्द्र यादव, नीलम सिंह, विद्याधर वर्मा, माता प्रसाद तिवारी, शिवपूजन सिंह, सन्तोष पाण्डेय आदि ने सम्बोधित करते हुये डा. सिंह के सुखद जीवन की कामना किया।
इसके पूर्व बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज की गाइडों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, विदाई गीत प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
कार्यक्रम में अबू अनस, ज्योति भारती, अंकिता श्रीवास्तव, अपर्णा शुक्ल, शिवपूजन वर्मा, श्रीमती कहकशा बानो, परबीन बानों, शिवांगी पाण्डेय के साथ ही स्काउट गाइड के अनेक लोग उपस्थित रहे। 

Leave a Reply