सपा ने अपने कार्यकाल में एक भी काम पूरा नहीं किया : योगी

लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने एक भी काम पूरा नहीं किया। उन लोगों ने अपने कार्यकाल में सारे काम अधूरे छोड़ दिए।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, मंदिर जाने से राहुल की बुद्धि शुद्ध हो रही है। अब कांग्रेस-मुक्त भारत के लिए राहुल का अध्यक्ष बनाना ज़रूरी है। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात में बीजेपी 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी। राहुल गुजरात के मंदिरों में भटक रहे हैं, मैं खुश हूं कि इसी बहाने उनकी बुद्धि शुद्ध हो रही है।
उनसे पूछा जाना चाहिए कि इसी कांग्रेस ने कभी सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर राम-कृष्ण को काल्पनिक कहा था, अब राहुल मंदिरों में क्या कर रहे हैं? सीएम ने कहा कि राहुल को मंदिर में बैठना तक नहीं आता। एक मंदिर में ऐसे बैठे मानो नमाज़ पढ़ने बैठे हो।योगी आदित्यनाथ से सवाल किया गया कि राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस-मुक्त भारत के लिए राहुल गाँधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनाना ज़रूरी है।

Leave a Reply