बस्ती । जी.वी.एम. कान्वेट स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम ग्राउन्ड में विजेताओं में पुरस्कार वितरण, रंगारंग कार्यक्रम के साथ सोमवार को सम्पन्न हुई। दौड़, लम्बी कूद, रस्साकसी, खोखो, बैडमिन्टन, कैरम, शतरंज, डिस्कस थ्रो प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया।
प्रबंधक सन्तोष सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये गोल्ड, सिल्वर, ब्रान्ज प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इसके साथ ही खेल के विभिन्न प्रतियोगिताओं को दबदबा बनाये रखने वाले ब्लू हाउस के खिलाड़ियों को विजेता की ट्राफी, एलो हाउस को उप विजेता की ट्राफी दिया। पुरस्कार वितरण के समय स्टेडियम ग्राउन्ड में तालियों की गड़गडाहट थी। विभिन्न खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साह बढाते हुये प्रबंधक सन्तोष सिंह ने कहा कि जिन्दगी की तरह खेलों में भी हार-जीत होती ही है किन्तु जो हारे हैं वे जीत के लिये और परिश्रम करें, विजेता टीमें और बेहतर प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखे।
सोमवार को दौड़ के विभिन्न खेलों के फाइनल में जूनियर, सब जुनियर गु्रप के जलेबी रेस में आयुष पाण्डेय, श्रेया यादव, मो0 कासिफ, अमन, स्पून रेस में अलगमा, एलफैजा, नैतिक, विराट, शंकर, महक, फ्राग रेस में विनायक, ऐश्वर्य, आस्था, अनय राज, बाल कलेक्शन में करन, अवनीश, शास्वत, अंशिका, कंदर्ब, बंटी प्रथम स्थान पर रहे। 50 मीटर दौड़ में वैष्णवी, मो. फरीद, 100 मीटर दौड़ में निष्ठा, रवि कान्त, 100 मीटर सीनियर में महिमा पाल, देशराज, 200 मीटर सीनियर में कीर्तिका, देशराज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। रिले रेस में ब्लू हाउस ने बाजी मारी।
लम्बी कूद सीनियर में सौम्या, अभिषेक शर्मा, जूनियर वर्ग में अब्दुल महबूद, वैष्णवी चौहान को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। रस्साकसी सब जूनियर, जूनियर वर्ग में ब्लू हाउस ने रेड हाउस को पराजित कर बाजी मारी। सीनियर बालक वर्ग में ब्लू हाउस से रेड हाउस को पराजित कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया। सीनियर गर्ल्स में ग्रीन हाउस ने ब्लू हाउस को पराजित किया। खोखो के जूनियर वर्ग में एलो हाउस ने ग्रीन हाउस को, सीनियर वर्ग में ब्लू हाउस ने रेड हाउस को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिन्टन में प्रगति सिंह, हर्ष श्रीवास्तव विजेता बने। कैरम में शुभम, सौम्या प्रथम स्थान पर रहे। शतरंज में ब्लू हाउस से हसान, एलो हाउस से अभिषेक मिश्र प्रथम स्थान हासिल किया। डिस्कस थ्रो में रेड हाउस से अभय यादव, ब्लू हाउस से अंशू सिंह प्रथम स्थान पर रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ऐंजल, आयती, समीक्षा, अदिति, नितिशा, यशी, शिद्रा, हादिया, आराध्या, इचिता, माही डंगवाल, वैष्णवी, गौरी, शाम्भवी, महिमा, यश दूबे और साथियों ने नृत्य, गायन आदि से शमा बांध दिया।
प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी ने विजेताओं को मेडल पहनाकर उनका उत्साह बढाया। कहा कि खेल कूद शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है। दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में जीवीएम के राकेश, राजेश, निशान्त, जयशंकर, गिरीश, शिवराज, नीतेश, प्रदीप, ऐजाज, तहज्जुदीन, शिखर, निगहत, प्रिया, राबिया, गुलनाज, उर्मिला, कंचन, बब्बी प्रकाश, विजय लक्ष्मी, आयुषी, ज्योति, दीपाली, शबीहा, अजिता, क्षमा, रागिनी, अर्चना, आकांक्षा, शिवांगी, प्रगति आदि ने योगदान दिया।