बस्ती । केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड के संचालक मण्डल की प्रथम बैठक रविवार को लोहिया काम्पलेक्स परिसर में चेयरमैन दिवाकर मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में चार धान क्रय केन्द्रांें कप्तानगंज क्षेत्र के भावपुर, बहादुरपुर के मीतनजोत, कुदरहा के एहतमाली और चिलवनिया को बेहतर ढंग से संचालित करने हेतु स्वीकृति प्रदान किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये दिवाकर मिश्र ने कहा कि सहकारिता आन्दोलन को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के लिये अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन पर विचार चल रहा है। उर्वरक व्यवसाय बढाने हेतु नये बिक्री केन्द्र खोले जाने, खाद्यान्न आपूर्ति से सम्बंधित कार्य किये जाने हेतु प्रस्ताव सम्बंधित अधिकारियों को भेजा गया है।
चेयरमैन श्री मिश्र ने कहा कि केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार लिमिटेड को सशक्त बनाने के लिये चरणबद्ध ढंग से प्रयास किये जा रहे हैं। शीघ्र ही इसके बेहतर परिणाम सामने आयेंगे।
बैठक में उप सभापति श्रीमती प्रकाश देवी, रामभवन शुक्ल, सोमई, प्रदीप पाण्डेय, शशि पाण्डेय, मधुबन यादव, बिघ्नेश्वर दूबे, सितारा देवी, अमित चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे। सचिव रमाकान्त शुक्ल ने बैठक का संचालन किया।