लखनऊ। लगातार सरकार को कठघरे में खड़े करने वाले योगी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर की भाजपा के प्रति बगावत जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि अगर भाजपा को सपा-बसपा गठबंधन से पार पाना है कि तो सरकार को पिछड़ों के आरक्षण में बंटवारे की घोषणा तत्काल करनी चाहिए।
राजभर ने ‘अमर उजाला’ से बातचीत में गठबंधन को मजबूत बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले सरकार को पिछड़ों के 27 प्रतिशत आरक्षण में बंटवारा कर देना चाहिए। आरक्षण को पिछड़ा, सर्वाधिक पिछड़ा व अति पिछड़ा जाति के लिए बराबर-बराबर बंटवारा ही गठबंधन का एकमात्र तोड़ है।सरकार अगर समय रहते यह फैसला करती है तो गठबंधन की हवा निकल जाएगी, क्योंकि अति पिछड़ समाज जिस तरफ जाएगा, सरकार भी उसी की बनेगी।लोकसभा चुनाव में सुभासपा की रणनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर राजभर ने कहा कि आरक्षण में बंटवारे के लिए सरकार को जो 100 दिन का अल्टीमेटम दिया था, उसका 13 दिन बीत गया है। शेष 87 दिन में ही लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी। इस अवधि तक वह सरकार के फैसले की प्रतीक्षा करेंगे। सरकार ने अगर उनकी मांग पूरी कर दी तो वह भाजपा के साथ तो हैं ही। अन्यथा प्रदेश की सभी 80 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। राजभर ने लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर प्रत्याशियों का एलान करते हुए कहा कि घोसी से पार्टी के महासचिव अरविंद राजभर और हमीरपुर से प्रेमचंद प्रजापति सुभासपा के प्रत्याशी होंगे।