Breaking News

पत्रकार छत्रपति हत्याकांड: हत्यारे राम रहीम को मिली उम्रकैद

पंचकूला
पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में सीबीआई कोर्ट ने मामले के दोषी डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। छत्रपति हत्याकांड देश का पहला ऐसा मामला है, जिसमें फैसला और सजा आरोपियों को वीसी(वीडियो कांन्फ्रेंसिंग) के जरिए सुनाई गई। सूत्रों ने बताया कि जज द्वारा सजा सुनाए जाने के दौरान राम रहीम जज के सामने हाथ जोड़कर जरूर खड़ा था, लेकिन इस दौरान राम रहीम के चेहरे पर न तो मायूसी दिखी और न ही चिंता की लकीरें नजर आई, वह कठोर बन कर सजा सुनता रहा। बता दें कि इस मामले में सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने बीती 11 जनवरी को राम रहीम सहित तीन अन्य आरोपियों किशनलाल, निर्मल व कुलदीप को दोषी करार दिया था, जिनकी सजा का ऐलान आज हुआ है।
यह मामला 16 साल पुराना है, 2002 के मई महीने में जब पत्रकार रामचंद्र छत्रपति ने अपने अखबार ‘पूरा सच’ में राम रहीम पर साध्वियों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों वाला गुमनान पत्र छापा था, जिससे डेरा प्रमुख राम रहीम और डेरा सच्चा सौदा की बदनामी होने लगी। डेरे की बदनामी होने के कारण पत्रकार रामचंद्र को धमिकयां मिलनी शुरू हो गई, जिसके कुछ महीनों बाद ही 24 अक्टूबर 2002 को डेरे के लोगों ने रामचंद्र को उसके घर के बाहर बुलाकर उनपर गोलियां चलाई। इस हमले में रामचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए, हालांकि मौके पर ही हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया, जिनसे पूछताछ करने पर सामने आया कि हमलावर डेरे से जुड़े हुए थे।
वहीं रामचंद्र की मौत 21 नवंबर 2002 को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हो गई, जिसके बाद उनके बेटे अंशुल छत्रपति ने मामले में सीबीआई जांच की मांग के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की। नवंबर 2003 में हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की गई, एफआईआर में गुरमीत राम रहीम के साथ डेरा प्रेमी किशनलाल, निर्मल व कुलदीप आरोपी बनाए गए, जिनपर हत्या की साजिश रचने व हत्या का आरोप लगा। दिसंबर 2003 में इस केस की जांच शुरू हुई, हालांकि 2004 में डेरा सच्चा सौदा ने यह जांच रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा की याचिका खारिज कर दी और कहा कि जाँच तो सीबीआई ही करेगी। जिसके बाद से लगातार अब तक तक मामले में हुई सैकड़ों पेशी भुगतने के बाद 11 जनवरी को कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है, जिसके बाद अब पीड़ित पक्ष को न्याय मिला है।
गौरतलब है रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड राम रहीम के जिन कारनामों को उजागर करने पर घटित हुआ, उसी कारनामों के मामले में राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। वो मामला डेरा सच्चा सौदा की शरण में साध्वियों के रूप में आई युवतियों के यौन शोषण का है, जो वर्ष 2002 में एक पत्र सामने आया था, जिसमें साध्वियों ने अपने साथ हो रहे अत्याचार का खुलासा करते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट से मदद की गुहार लगाई थी। पत्र की एक प्रति रामचंद्र ने अपने अखबार में छाप दी थी।

Leave a Reply