लखनऊ। केंद्र की सत्ता में आने पर कांग्रेस किसानों का कर्जा माफ करेगी और पिछड़ों को आबादी के अनुपात में संगठन एवं टिकट वितरण में प्रतिनिधित्व के साथ शासन व प्रशासन में भी भागीदारी प्रदान की जाएगी। बुधवार को यह घोषणा प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने युवक कांग्रेस कार्यालय परिसर में आयोजित पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रांतीय सम्मेलन में की।
अर्से बाद पिछड़ा वर्ग की उमड़ी भीड़ देख उत्साहित राजबब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित पिछड़ा बताते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने ओबीसी वर्ग को केवल ठगने का काम किया। यही वजह रही कि कांग्रेस को तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग के लोगों ने भारी समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के सताए किसान, मजदूर, व्यापारी व सभी वर्गों के लोग अब कांग्रेस की ओर देख रहे हैं। केवल कांग्रेस ही है, जो कहती है, वहीं करती भी है। उन्होंने एलान किया कि केंद्र की सत्ता में आते ही कांग्रेस किसानों का कर्ज पहले की तरह माफ करेगी। इस मौके पर ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर अनिल सैनी ने दावा किया कि केवल कांग्रेस ही सबको साथ लेकर चलती है। पिछड़ों की आबादी प्रदेश में 54 प्रतिशत से ज्यादा है परंतु शासन प्रशासन में उस अनुपात में प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाया। विधानमंडल दल नेता अजय कुमार लल्लू ने भी कांग्रेस को पिछड़े वर्ग का सच्चा हितैषी बताया और राहुल की रैलियों को कामयाब बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व सांसद राजाराम पाल ने पिछड़े वर्ग से पूरी ताकत से कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की बात कही। संचालन महामंत्री सत्यवीर सिंह ने किया। सम्मेलन में सपा छोड़कर आये प्रवेश राजपूत, प्रभुदयाल कठेरिया, विनोद राजपूत समेत सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर गौरव चैधरी, उम्मेद सिंह निषाद, रामगणेश प्रजापति, विशाल राजपूत, अनूप पटेल, एकेश लोधी, गुलाबचंद यादव व ममता मौर्य ने भी विचार व्यक्त किये। आज मुरादाबाद पश्चिम क्षेत्र से दो बार विधायक रहे जेपी सिंह, गोरखपुर के सेवानिवृत आइएएस कुश सौरभ, एटा से बसपा के पूर्व प्रत्याशी नूर मोहम्मद खां, सीतापुर के मोहम्मद कलीम व हाजी सिराज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए।