Breaking News

पुरानी पेंशन नीति बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी, शिक्षक संगठनों ने बनाया रणनीति 21 जनवरी को प्रदर्शन कर देंगे सामूहिक गिरफ्तारी

बस्ती । पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने की मांग को लेकर कर्मचारी, शिक्षक संगठनों की बैठक गुरूवार को अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में प्रेस क्लब में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया पेंशन नीति बहाल किये की मांग को लेकर 21 जनवरी को शिक्षक, कर्मचारी जिला बेसिक  शिक्षाधिकारी कार्यालय पर एकत्र होंगे और जुलूस के रूप में पद यात्रा करते हुये जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर गिरफ्तारी देंगे। 
समिति अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने शिक्षकांे, कर्मचारियों का आवाहन किया कि वे पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने के चरणबद्ध आन्दोलनों में सक्रियता बनाये रखे और अपने-अपने संवर्गों में जागरूकता फैलायें। पेंशन कर्मचारी का अधिकार है, उसे छीना जाना पूरी तरह से संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। आन्दोलन अनुभवी हाथों में चलाया जा रहा है, यह पुरानी पेंशन लागू होने तक चलेगा। 
 संयोजक सुनील कुमार पाण्डेय, मंत्री शिवशंकर कुमार ने कहा कि कर्मचारी अपना पूरा जीवन खपा देता है और उससे पेंशन का हक छीन लिया जाना पूरी तरह से अमानवीय है। अच्छा हो कि सरकार चेते और समय से मांग पूरी किया जाय अन्यथा आने वाले दिनों में निर्णायक आन्दोलन होंगे। कुछ संगठनों के सरकार के दबाव में झुक जाने से कर्मचारी, शिक्षक हार मानने वाले नहीं है। यह संघर्ष परिणाम आने तक जारी रहेगा। 
 बैठक में बाल्मीक सिंह, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, मनोज कुमार श्रीवास्तव, रामनाथ, राम सहाय यादव, अशोक सिंह,  राघवेन्द्र सिंह, मनीष कुमार, अभिषेक उपाध्याय, अभय सिंह यादव, शैल शुक्ल, इन्द्र्रसेन मिश्र, कन्हैयालाल भारती, अतुल कुमार पाण्डेय, सोमई प्रसाद, राम सहाय, असलम अंसारी, शमसुलाहुदा,  तुलसीराम, मंजू गुप्ता, ऊषा कुशवाहा, रेखा, महेन्द्र चौहान, गौरीशंकर, सावित्री देवी, विनोद कुमार यादव, सन्तोष कुमार शुक्ल, उर्मिला कुशवाहा के साथ ही अनेक राज्य कर्मचारी, शिक्षक शामिल रहे। 

Leave a Reply