बस्ती । उ.प्र. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर शुक्रवार को 4 सूत्रीय मांगो को लेकर काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुये विरोध प्रदर्शन किया। जनपद के लगभग 600 स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने अपने-अपने कार्यस्थल पर इसमें हिस्सा लिया। मांगो के समर्थन में 19 जनवरी को 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जायेगा, 20 जनवरी को अन्तिम चेतावनी के रूप में कार्य बहिष्कार के बाद प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर संविदा स्वास्थ्य कर्मी आकस्मिक सेवाओं को छोड़ 21 जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।
संघ जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि समान कार्य के लिये समान वेतन एवं विशिष्ट सेवा नीति लागू करने, आउट सोर्सिंग, ठेका प्रथा पर रोक लगाने, संविदा कर्मियों के स्थायी समायोजन किये जाने हेतु नवीन पद सृजित करने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण कड़ी आशा को एक निश्चित मानदेय न्यूनतम 10 हजार रूपये मासिक दिये जाने आदि की मांग को लेकर चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन किया जा रहा है।
संघ के महामंत्री डा. नीरज त्रिपाठी, डा. प्रदीप शुक्ल, डा. अनिल कुमार श्रीवास्तव, डा. राम प्रकाश, डा. शिव विशाल सिंह, डा. संगीता, डा. सतीश चौधरी, डा. जुनेद अहमद खान, डा. राम प्रकाश, डा. धर्मेन्द्र चौधरी, डा. अजय श्रीवास्तव, डा. आमिष कुमार, डा. सुनील सौरभ, डा. डी.के. कुशवाहा, डा. अफजल हुसेन अफजल, डा. नफीस खान, शिव भूषण श्रीवास्तव के साथ ही अनेक संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया।