Breaking News

भाकियू ने गन्ना आयुक्त को सौपा ज्ञापन, दिया आन्दोलन की चेतावनी

बस्ती । भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारियों ने रविवार को डाक बंगले पर जिलाध्यक्ष राम मनोहर चौधरी, मण्डल उपाध्यक्ष दिवान चन्द पटेल के नेतृत्व में गन्ना आयुक्त संजय भूस रेड्डी को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। भाकियू पदाधिकारियों ने आयुक्त से गन्ना किसानों के समस्याओं के निस्तारण, बकाया गन्ना मूल्य व्याज समेत भुगतान किये जाने आदि की मांग किया। 
भाकियू पदाधिकारियों ने पर्ची निर्गमन हेतु समितियों के बोर्ड द्वारा 50 पैसा प्रति क्विंटल कटौती किये जाने की कड़े शव्दों निन्दा करते हुये इसे समाप्त करने की मांग किया। भाकियू अध्यक्ष राम मनोहर चौधरी ने बताया कि गन्ना आयुक्त ने 50 पैसा प्रति क्विंटल कटौती समाप्त किये जाने पर सहमति जताया। किसानों को आश्वासन दिया कि अब गन्ना किसानों के अंतिम पर्ची से केवल 20 रूपये की कटौती किया जायेगा।
गन्ना आयुक्त को सौंपे 6 सूत्रीय ज्ञापन में वाल्टरगंज, अठदमा चीनी मिल और गन्ना समितियों पर वर्ष 98-99 के बकाया लगभग डेढ अरब के भुगतान को ब्याज समेत दिलाये जाने, वाल्टरगंज चीनी मिल को सरकार द्वारा चलाये जाने, गन्ना पर्चियों को सही ढंग से उपलब्ध कराये जाने, समानुपातिक ढंग से खरीदारी करने आदि की मांग शामिल है। भाकियू पदाधिकारियों ने चेतावनी दिया कि यदि मांगे न मानी गई तो  5 फरवरी को जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जायेगा।
ज्ञापन सौंपते समय भाकियू के डा. आर.पी. चौधरी, बंधू चौधरी, जयराम चौधरी, कन्हैया प्रसाद किसान, सत्यराम चौधरी, रामधीरज पटेल, अभिलाष चन्द्र श्रीवास्तव, परशुराम चौधरी आदि शामिल रहे। 

Leave a Reply