बस्ती। जी०वी०एम० कान्वेंट स्कूल के परिसर में “टैलेंट हंट परीक्षा सीजन 4“ सफलता पूर्वक सम्पन हुई। इस परीक्षा में 20 से अधिक विद्यालयों से विभिन्न कक्षाओं के सैकड़ो परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया । परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही बच्चो एंव अभिवावको में परीक्षा के प्रति उत्सुकता एंव बैचनी साफ दिखायी दे रही थी। रविवार को विद्यालय में परीक्षा 11 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर 1 बजे समाप्त हो गयी, बच्चे परीक्षा देने के बाद बहुत ही संतुष्ट दिखायी दे रहे थे । परीक्षा का निरीक्षण स्कूल के प्रबंधक संतोष सिंह जी ने किया और परीक्षा के संचालन के प्रति संतुष्टि जतायी। बताया कि टैलेंट हंट परीक्षा जिले के एकमात्र परीक्षा है जिसका उद्देश्य विभिन्न विद्यालयों के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को एक समान मंच उपलब्ध कराना है जिसका उनके द्वारा प्राप्त कि गयी शिक्षा का सही आकलन करके उन्हें सम्मानित किया जा सके । बताया कि इस परीक्षा में 1012 परीक्षार्थी सम्मलित हुए और इस परीक्षा का परिणाम 17 फरवरी को दिन में 11 बजे विद्यालय परिसर में घोषित किया जायेगा और प्रतिभाशाली परीक्षार्थियों को सम्मानित किया जायेगा।
इस परीक्षा कि विशेषता यह कि इसमें प्रश्न उनके कोर्स से ही आता है और परीक्षा एंव उसके परिणाम कक्षानुसार ही उपलब्ध कराये जाते है। विद्यालय कीे प्रधानाचार्य श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह जी ने परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन कराने के लिए सहयोगियों के प्रति धन्यवाद् ज्ञापित।
परीक्षा सम्पन्न कराने में राकेश, राजेश, निगहत, अजिता, नितेश, शिवराज, क्षमा, आयुषी, मिनाक्षी, गिरीश, राबिया, गुलनाज, आकांक्षा, प्रिय, प्रगति, वीरेंदर, सुभाष, शिवांगी, विजय लक्ष्मी, कंचन, साजिया, फातिमा, राना, माया, ममता, ट्विंकल, अर्चना, रागिनी ,प्रदीप, ज्योति, रीता, जय शंकर, लक्ष्मी, पूजा, सविता, सबीहा, शिफा, मानसी, मो०ताज्जुद्दीन, रितेश, आयुष्का, उर्मिला, वंदना, शिखर, सीता, गौरव, अजाज, शिक्षा, रूचि, अवनीश आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने योगदान दिया।