Breaking News

ईद के लिए ऑनलाइन पसंद कीजिये बकरा

मुंबई
मुंबई के जोगेश्वरी में स्थित हाजी गॉट फार्म हाउस में ईद के लिए बकरों की बिक्री अब ऑनलाइन की जा रही है। फार्म के मालिक वसीम खान का कहना है कि, “ग्राहक बकरियों की तस्वीरें ऑनलाइन देख सकते हैं और वे जो चाहें चुन सकते हैं। हम भीड़ से बचने के लिए उनकी पसंद का बकरा उनके उनके घरों तक पहंचा रहे हैं।” गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण आज हमारे पर्व-त्‍योहारों पर भी इसका असर दिखने लगा है। महामारी के डर के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। जिसे देखते हुए ऑनलाइन बाजार सज गये हैं। आगामी बड़े त्‍योहार बकरा ईद के लिए ऑनलाइन बिक्री शुरु हो गई है। व्‍यापारी व्‍हाटसएप और टेलीग्राम एप के माध्‍यम से बकरों की खरीद फरोख्‍त कर रहे हैं। बता दें कि बकरा ईद के खास त्‍योहार पर कुर्बानी दिये जाने वाले बकरों की खरीदारी करने के लिए हर राज्‍य के प्रत्‍येक शहर में जगह निर्धारित कर दी जाती है। जिससे लोगों की भीड़ एकत्रित न हो सके। लेकिन इस बार स्‍थानीय प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के कारण बकरा मंडी लगाने की इजाजत नहीं दी है। जिसे देखते हुए व्‍यापारियों ने ऑनलाइन बिक्री शुरु कर दी है। अब मुस्लिम भाई व्‍हाटसएप और इंस्‍टाग्राम जैसे ऑनलाइन सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर बकरों की खरीद फरोख्‍त कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बकरों की बिक्री के लिए ऑनलाइन समूह बनाये गये हैं। जहां ग्राहकों के लिए बकरे की तस्‍वीर, वीडियो और कीमतों को शेयर किया जाता है। बकरा पसंद आने पर व्‍यापारी से संपर्क किया जाता है और बकरे की जांच के बाद उसका सौदा तय किया जाता है।

Leave a Reply