Breaking News

देश में कोरोना से हाहाकार, संक्रमितों की संख्या 13 लाख के पार अब तक कुल 31,358 मरीजों की मौत

नई दिल्ली
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। देश में अब तक करीबन 13 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 31 हजार के पार पहुंच गया है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक तकरीबन 8.50 लाख लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 13,36,861 है, जिसमें 31,358 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 4,56,071 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,49,431 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों के 48,916 नए मामले सामने आए। जबकि 757 लोगों की मौतें हुई। इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड 49,130 नए मामले सामने आए थे। जबकि 740 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं गुरुवार को देश में कोरोना के 45,720 नए मामले सामने आए थे जबकि 1129 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं बुधवार को देश में कोरोना के 37,724 नए मामले सामने आए थे जबकि 548 लोगों की मौत हो गई थी। आपको बता दें कि चीनी वायरस कोरोना से भारत समेत दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों में हाहाकार मचा है। दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा एक करोड़ 56 लाख के पार पहुंच गया है। जबकि मृतकों की संख्या भी 6 लाख से 38 हजार ज्यादा हो गई है। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 89 लाख के करीब पहुंच चुका है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे पायदान पर है। जबकि चौथे पायदान पर रूस है। पिछले कुछ दिनों में लगातार बड़ी संख्या में कोविड-19 के मामले आने के कारण भारत में रूस से ज्यादा मामले हो गए हैं।

Leave a Reply