कोलकाता
पूर्व रेलवे (ईआर) ने पश्चिम बंगाल के कुछ स्टेशनों से 29 जुलाई को प्रस्थान करने और पहुंचने वाली विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए लागू लॉकडाउन के कारण यह निर्णय लिया गया। राज्य सरकार ने सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन की घोषणा की है। ईआर के एक अधिकारी ने बताया कि 28 जुलाई को नयी दिल्ली से चलकर हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 02302 और 29 जुलाई को वापसी करने वाली ट्रेन संख्या 02301 रद्द कर दी गई है। इसी प्रकार 27 और 29 जुलाई को सियालदह-न्यू अलीपुरदुआर विशेष ट्रेन संख्या 02377 रद्द कर दी गई है। अधिकारी ने कहा कि ट्रेन संख्या 02378 न्यू अलीपुरदुआर-सियालदह विशेष ट्रेन 28 और 30 जुलाई को नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि सियालदह-भुवनेश्वर (02201) और भुवनेश्वर-सियालदह (02202) विशेष ट्रेन 27 और 28 जुलाई को नहीं चलेगी। अधिकारी ने कहा कि हावड़ा-पटना (02203) और पटना-हावड़ा (02204) विशेष ट्रेन 29 जुलाई को रद्द रहेगी। उन्होंने कहा कि पटना-शालीमार (02214) और शालीमार-पटना (02213) विशेष ट्रेन 28 और 29 जुलाई को नहीं चलेगी।