Breaking News

लखनऊ:बिकरू एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के बिकरू एनकाउंटर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात की। गुरुवार को सीएम योगी के सरकारी आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान उन्होंने परिजनों से भेंट कर कुशल-क्षेम जानी। शहीद डीएसपी देवेंद्र मिश्रा और थानाध्यक्ष महेश कुमार यादव के परिजन आज सीएम योगी से मुलाकात के लिए लखनऊ आए हुए थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गई। ट्वीट के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर जनपद कानपुर नगर अंतर्गत ग्राम बिकरू में अपराधियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस उपाधीक्षक स्व. देवेंद्र मिश्र जी एवं थानाध्यक्ष स्व. महेश कुमार यादव जी के परिजनों से भेंट कर कुशल-क्षेम जानी। 2-3 जुलाई की रात पुलिस की एक टीम हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर विकास दुबे के बिकरू गांव में स्थित घर पर दबिश देने गई थी। इस बात की जानकारी विकास दुबे और उसके सहयोगियों को पहले ही हो गई। पुलिस टीम के पहुंचने पर उसने जेसीबी से रास्ता रोक दिया और पुलिस वालों पर हमला कर दिया। इस घटना में डीएमपी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इसके बाद यूपी पुलिस ने अभियान चलाकर विकास दुबे के कई गुर्गों को पकड़ लिया। उसके कुछ साथी एनकाउंटर में मारे भी गए। इसके बाद घटना के मुख्य आरोपी को मध्य प्रदेश के उज्जैन से पुलिस ने गिरफ्तार कर यूपी एसटीएफ को सौंप दिया था। उज्जैन से कानपुर लाते वक्त एनकाउंटर में विकास दुबे भी मारा गया। फिलहाल पुलिस उससे जुड़े तमाम मामले की जांच कर रही है। साथ ही बिकरू कांड की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन भी किया है, जो 31 जुलाई को अपना रिपोर्ट सौंपेगी।

Leave a Reply