Breaking News

निगमीकरण के विरोध में रक्षा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे

ऑल इंडिया डिफेंस एम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एसएन पाठक ने बताया कि गत दिवस 28 जुलाई सचिव रक्षा उत्पादन के साथ सभी फेडरेशनो एवं CDRA के पदाधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंस में सचिव रक्षा उत्पादन द्वारा कर्मचारी नेताओं का मंतव्य सरकार को सूचित करने का आश्वासन दिया था। उक्त वीडियो कॉन्फ्रेंस में के विषय में विचार-विमर्श तथा अगली रणनीति की चर्चा हेतु सभी फेडरेशन CDRA के पदाधिकारीयों ने दिनांक 29 जुलाई को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से पुनः चर्चा की । वीडियो कॉन्फ्रेंस ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष श्री एसएन पाठक जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सभी फेडरेशनों के पदाधिकारियों ने एकमत से निर्णय लिया कि सचिव रक्षा उत्पादन में फेडरेशनों के विचार से सरकार को अवगत कराने का वादा किया था *यदि 31 जुलाई तक रक्षा मंत्रालय या रक्षा मंत्री जी की ओर से कोई संवाद स्थापित नहीं किया जाता है, तो उस परिस्थिति में निगमीकरण के सलाहकार चयन के टेंडर खुलने की तारीख 4 अगस्त को अनिश्चितकालीन हड़ताल का नोटिस सरकार को दिया जाएगा एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल 12 अक्टूबर से प्रारंभ की जाएगी, साथ ही सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के आवाहन पर 9 अगस्त भारत छोड़ो दिवस को भारत बचाओ दिवस के रूप में डिफेंस के सभी संस्थानों में मनाए जाने का निर्णय भी लिया गया है। इसके साथ ही 18 अगस्त को कोयला कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल के समर्थन में रक्षा कर्मचारी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए अपने अपने क्षेत्रों में व्यापक प्रदर्शन आंदोलन करेंगे।* वीडियो कांफ्रेंस में पाठक जी के साथ सी श्री कुमार, अशोक सिंह , आर श्रीनिवासन, साधु सिंह, मुकेश सिंह ,बीबी मोहंती, अजय चर्चा में शामिल थे

Leave a Reply