वॉशिंगटन
दुनिया में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले सोमवार को 1 करोड़ 80 हजार से अधिक हो गया। साथ ही नॉवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 6 लाख 88 हजार से अधिक हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, सोमवार सुबह तक संक्रमण के कुल मामले 1 करोड़ 80 लाख 2 हजार 5 सौ 67 हैं और मरने वालों की संख्या 6,87,930 हो चुकी है।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में इस बात का खुलासा किया। संक्रमण के मामले में दुनिया भर के देशों में पहले स्थान पर शक्तिशाली देश अमेरिका पूरी तरह से वायरस के चपेट में है । यहां कुल संक्रमण के मामले 46 लाख 65 हलार 9 सौ 32 है और मरने वालों की संख्या 1,54,804 है। दूसरे स्थान पर ब्राजील में 27 लाख 33 हजार 6 सौ 77 मामले कोविड-19 से हुए संक्रमण के हैं। यहां मरने वालों की संख्या 94,104 है। तीसरे स्थान पर भारत में 17,50,723 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि चौथे स्थान पर रूस में संक्रमण के मामले अभी दस लाख से कम हैं। यहां कुल आंकड़ा 8,49,277 है। दक्षिण अफ्रीका (5,11,485), मेक्सिको (4,39,046), पेरु (4,22,183), चिली (3,59,731), ईरान (3,09,437), ब्रिटेन (3,06,317), कोलंबिया (3,06,181), स्पेन (2,88,522), पाकिस्तान (2,79,699), सऊदी अरब (2,78,835), इटली (2,48,070), बांग्लादेश (2,40,746), तुर्की (2,32,856), फ्रांस (2,25,198), जर्मनी (2,11,220), अर्जेंटीना (2,01,919), इराक (1,29,151), कनाडा (1,18,768), इंडोनेशिया (1,11,455), कतर (1,11,107) और फिलीपींस (103,185)।
दस हजार से अधिक कोरोना मौतों के आंकड़े:- मेक्सिको (47,746), ब्रिटेन (46,286), भारत (37,364), इटली (35,154), फ्रांस (30,268), स्पेन (28,445), पेरु (19,408), ईरान (17,190), रूस (14,104) और कोलंबिया (10,330)।