नैनीताल
नैनीताल के सूखाताल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में एक युवती ने हाथ की नस काट ली। परिजन आनन-फानन में युवती को उपचार के लिए बीडी पांडे अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बंगाली कॉलोनी सूखाताल निवासी एक परिवार के चार सदस्य शनिवार को बिजनौर से नैनीताल पहुंचे थे। इस दौरान चारों सदस्यों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद टीआरसी सूखाताल में क्वारंटाइन कर दिया गया। इधर सोमवार तड़के युवती ने क्वारनटाइन सेंटर में ही टूटे हुए कंच से हाथ की नस काट दी। इस घटना से क्वारंटाइन सेंटर में हड़कंप मच गया। विभागीय कर्मचारियों समेत यहां रखे गए प्रवासियों ने स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी। जिसके बाद तत्काल परिजन युवती को बीडी पांडे जिला अस्पताल ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार युवती की कलाई से काफी खून बह गया है। जिससे उसे कमजोरी हुई है। हालांकि वह फिलहाल खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि दिल्ली के एक युवक से युवती के विवाह की बात चल रही थी। जिसको लेकर वह काफी परेशान थी। चर्चाएं यह भी हैं कि सोमवार को युवती ने संबंधित युवक से फोन पर बात भी की थी। जिसके बाद उसने कांच से हाथ की नस काट ली।