Breaking News

उमर अब्दुल्ला का IPL के मैनेजमेंट पर तंज, बोले- जनता कर रही विरोध और चीनी कंपनियां हैं प्रायोजक

जम्मू
चीन निर्मित वस्तुओं के बायकॉट के बीच आईपीएल के मैनेजमेंट पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर देश में चीन निर्मित वस्तुओं का विरोध हो रहा है तो वहीं आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने टूर्नामेंट में चीन की कई कंपनियों को स्पॉन्सरशिप की इजाजत दी है।
उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट कर कहा कि कोई बड़ी बात नहीं कि चीन मन ही मन इस बात पर खुश हो रहा होगा कि हम वहां से मिलने वाले निवेश, स्पॉन्सरशिप और एडवरटाइजिंग को लेकर कितनी दुविधा में हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि बात पर हमेशा शक रहता है कि क्या हम वाकई चीन की कंपनियों के बिना मैनेज नहीं कर सकते? अब चीन को भी कमजोरी पता चल जाएगी। उन्होंने कहा कि चीन की घुसपैठ की वजह से एक तरफ लोग उसके सामान का बायकॉट कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ आईपीएल में चीन को छूट दी जा रही है। इसके बाद उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुझे उन लोगों के लिए अफसोस हो रहा है, जिन्होंने अपने मेड इन चाइना टीवी बालकनी से फेंक दिए थे।

Leave a Reply