Breaking News

लखनऊ:यही हैं भारतीय जनता पार्टी का फर्जी ‘‘राष्ट्रवाद – प्रमोद तिवारी


लखनऊ। कांगे्रस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि जय शाह के ‘‘पिताश्री’’ एवं भारत सरकार के गृृहमन्त्री अमित शाह शीघ्र स्वस्थ हों, यही ईेश्वर से कामना करता हंूूॅ । उनके सुपुत्र जय शाह, सेके्रटरी बी.सी.सी.आई. अर्थात जो इस खेल स्पर्धा के मुख्य कर्ताधर्ता है, आई.पी.एल. का क्रिकेट मैच विदेेशी धरती (संयुक्त अरब अमीरात) में होने जा रहा है जिसका ‘‘स्पांसर’’ चाइनीज कम्पनी ‘‘बेबो’’ कर रही है।श्री तिवारी ने कहा है कि एक तरफ ‘‘भारत माता’’ की पवित्रता को रक्त रंजित करते हुये चीन का झण्डा भारत भूमि में लहरा रहा है, ऐसा विदेष मंत्रालय के प्रवक्ता श्री अनुराग श्रीवास्तव ने अपने कथन में स्वीकार किया है, वहीं दूसरी तरफ हमारे देेश के 20 अमर शहीद, जिसमें कर्नल सहित जवान शामिल हैं, अभी उनके चिता की राख भी ठण्ढी नहीं हुई कि चीनी कम्पनी को अरबों रुपये कमाने का खेल भारत सरकार के गृृह मन्त्री अमित शाह के सुपुत्र जय शाह कर रहे हैं। यही हैं भारतीय जनतापार्टी का फर्जी ‘‘राष्ट्रवाद’। यह बेहद शर्मनाक और दुःखद है । जिस भी भारतीय के हृृदय में धड़कन होगी वह अमर शहीदों की चिताओं की राख पर ‘‘चाइनीज कम्पनी’’ के इस खेल से बेहद क्षुब्ध होगा ।आई.पी.एल. का मैच जरूर हो, खेल होना चाहिए किन्तु ‘‘स्पान्सर’’ चाइनीज कम्पनी के अतिरिक्त कोई अन्य कम्पनी द्वारा किया जाय, यदि चाइनीज कम्पनी से स्पांसर कराया जायेगा तो यह भारत माता का और अमर शहीदो का अपमान होगा ।श्री तिवारी ने कहा है कि भारत सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय राजीव गांॅधी जी के कार्यकाल से यही निर्णय रहा है कि ‘‘राम मंदिर’’ निर्माण का मामला दोनों पक्षों की आपसी वार्तालाप से सुलझ जाय, अथवा फिर माननीय सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय सभी को सर्वमान्य हो । राम मंदिर निर्माण का प्रकरण आपसी वार्तालाप से तय नहीं हो सका, अब माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार भव्य ‘‘राम मंदिर’’ का निर्माण किया जाय, यही देष का कानून कहता है, संविधान कहता है और यही न्यायिक आदेष और जनादेष भी है, तथा हम सभी की आस्था भी है ।भारतीय जनतापार्टी ने, जिसने अपने चुनावी ‘‘घोषणा पत्र’’ में घोषणा की थी कि यदि प्रदेष और केन्द्र में भारतीय जनतापार्टी की सरकार बनेगी, तो कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण किया जायेगा, किन्तु हमेषा भारतीय जनतापार्टी की घोषणायें हर बार झंूॅठी साबित हुई है । कई बार प्रदेष और केन्द्र में भारतीय जनतापार्टी की सरकार बनी, लेकिन राम मंदिर के निर्माण के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया ।श्री तिवारी ने अयोध्या में माननीय मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि जहांॅ तक सवाल है हमारे (कांगे्रस पार्टी के) राष्ट्रवाद का, तो देश की आजादी की लड़ाई कांगे्रस पार्टी के नेतृृृत्व में लड़ी गयी, हमारे (कांगे्रस पार्टी) में और भारतीय जनतापार्टी में यही फर्क है कि जब देेश भी देेश को जरूरत पड़ी तो हमने देेश हित के लिये सर्वोच्च बलिदान दिया, स्वर्गीया श्रीमती इन्दिरा गांॅधी जी, और स्व. राजीव गांॅधी जी ने देश के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया, किन्तु भारतीय जनतापार्टी ने बलिदान दिया नहीं बल्कि बलिदान लिया है।हमने देेश के लिये सत्ता खोई, और भारतीय जनतापार्टी ने सत्ता के लिये देेश की एकता और अखण्डता की न तो परवाह की और न ही जंग-ए-आजादी में कोई भूमिका उनकी रही, और न ही आजाद भारत में । हमें फर्जी राष्ट्रवादियों से ‘‘राष्ट्रवाद’’ का कोई ‘‘प्रमाण पत्र’’ नहीं चाहिए, हमने देष के लिये यदि सर्वोच्च बलिदान दिये हैं तो भारतीय जनतापार्टी ने निहित स्वार्थी राजनीति के लिये देष में हिंसा करायी। ये हम नहीं कह रहे, ये यायालय में अयोध्या प्रकरण में दाखिल चार्जषीट से प्रथम दृृष्ट््या स्पष्ट है । यही नहीं तहलका डाॅट काम में भा.ज.पा. के तत्कालीन रक्षा मंत्री के आवास पर ली गयी रिेश्वत और भा.ज.पा. के तत्कालीन अध्यक्ष रहे स्व. बंगारू लक्ष्मण के रिष्वत के प्रकरण में सी.बी.आई. अदालत द्वारा आरोपियों श्रीमती जया जेटली, श्री गोपाल पचरवाल तथा सेवानिवृृत्त मेजर जनरल श्री एस. पी. मुरगई को 4 – 4 साल की सजा दिये जाने के बाद स्वयं स्पष्ट हो गया है, जिसे पूरे देष ने देखा है । भारतीय जनतापार्टी का राष्ट्रपे्रम दिखावा है, एक छलावा है, और जनता के साथ धोखा है। हमें (कांगे्रस पार्टी को) आज भारतीय जनतापार्टी से न तो किसी प्रमाण पत्र की आवेश्यकता है और न ही वे फर्जी प्रमाण पत्र बांॅटे। रक्षा सौदे में अदालत ने जिन्हें दलाली खाने का दोषी ठहराया हो वह ‘‘राष्ट्रवाद’’ का फर्जी ढिंढोरा न पीटें। श्री तिवारी ने कहा है कि आज पूरा देेश कोरोना महामारी से तड़प रहा है, कराह रहा है, आज देेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या- 18,55,331 (अट््ठारह लाख पचपन हजार तीन सौ इकतीस) हो गयी है । अमेरिका और ब्राजील को पीछे छोंड़कर पिछले 24 घण्टों में भारत में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत देेश में 24 घण्टे में 52,972 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं अमेरिका में 47,511 तथा ब्राजील में 25,800 मरीज मिले हैं। कोरोना महामारी की स्थिति देष में भयावह होती जा रही है किन्तु हमारे आदरण्ीय प्रधानमंत्री जी ‘‘कोरोना’’ पर चुप है, और यह उस कहावत को पूरी तरह चरितार्थ करता है कि –
‘‘जब रोम जल रहा था तो नीरो बांसुरी बजा रहा था ।’’

Leave a Reply