Breaking News

अयोध्या:आंधी में मकान पर गिरा आम का पेड़ 5 लोग दबे, दो बालिकाओं की मकान के मलबे में दबकर दर्दनाक मौत

 अयोध्या इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बसवार खुर्द गांव में तेज भीषण तूफान में दलित हरिश्चंद्र के घर के ऊपर पेड़ गिरने से पांच लोग मकान में दबकर बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसे में दो बालिकाओं  कि मलबे में दबकर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तहसील स्तरीय समस्त प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए।       बताया गया कि गुरुवार को शाम करीब 4:30 बजे तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान ग्राम बसवार खुर्द निवासी दलित हरिश्चंद्र कोरी के मकान पर एक विकराल आम का वृक्ष गिर गया। जिससे भरभरा कर पूरा मकान जमींदोज हो गया। मकान के अंदर इस परिवार के करीब 5 लोग दब गए। इस घटना की गुहार लगते ही आसपास ग्रामीणों ने रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। इसी दौरान प्रशासन को भी घटना की जानकारी हुई।      मौके पर एसडीएम मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा के साथ पूरा तहसील अमला पहुंच गया। साथ ही इनायतनगर थाने से भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। तुरंत जेसीबी मंगवा कर रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया। बताया गया कि इस हादसे में दलित हरिश्चंद्र  का 30 वर्षीय बेटा सज्जन कुमार, हरिश्चंद्र की  28 वर्षीय बेटी गौरी, तथा गौरी की 12 वर्षीय बेटी सपना एवं गौरी की 2 वर्षीय बेटी अंजलि व 7 वर्षीय बालक अभिनय मकान के मलबे में दब गए जिन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं। हादसे में घायलों को आनन-फानन में पीआरबी 112 एवं एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैरिंग्टनगंज पहुंचाया।      सीएचसी के डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल 2 वर्षीय बालिका अंजलि को मृत घोषित कर दिया हालत नाजुक देख शेष घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी इलाज के दौरान 12 वर्षीय बालिका सपना की भी मौत हो गई। अधिवक्ता संघ  मिल्कीपुर के मंत्री गंगा प्रसाद दुबे ने बताया कि हादसे की जानकारी  मिलते ही एसडीएम अशोक कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार हृदय राम तिवारी इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय सेन सिंह एसएसआई उपेंद्र प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब है। एसडीएम अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि आपसी में दो बालिकाओं की मौत हुई है मौके पर मकान का मलबा एवं पेड़ हटवाए जाने का कार्य जारी है तथा पीड़ित परिवार को तहसील के दैवीय आपदा कोष से अनुमन्य आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply