Breaking News

हांगकांड के एप्पल डेली के संस्थापक जिम्मी लाई समेत 7 गिरफ्तार

हांगकांग
हांगकांड के मीडिया टायकून जिम्मी लाई को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। जिम्मी के अखबार के दफ्तर पर पुलिस ने छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार किया है। जिम्मी को ‘विदेशी शक्तियों के साथ मिलीभगत’ के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चीन द्वारा एक महीने पहले लागू किए गए विवादास्पद कानून के बाद से लेकर अबतक की यह सबसे महत्वपूर्ण गिरफ्तारी है। जिम्मी के अखबार एप्पल डेली की रिपोर्ट के अनुसार 10 पुलिस अधिकारी 72 साल के जिम्मी लाई के घर रविवार की सुबह सात बजे पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने एप्पल डेली के मुख्यालय पर छापा मारना शुरू कर दिया और इस घटना का लाइव प्रसारण करने लगी। इस लाइव में यह साफ दिख रहा था कि पुलिस बहुत सारे कागजों को खंगालने में जुटी हुई थी। पुलिस रिपोर्टरों के मेज की भी पड़ताल करने में जुटी रही।
लाई के नेक्स्ट मीडिया ग्रुप में कार्यरत सीनियर एक्जीक्यूटिव मार्क साइमन ने ट्वीट करके कहा कि प्रसिद्ध मीडियाकर्मी जिम्मी को विदेशी सत्ता से टकराव मोल लेने के लिए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सात लोगों के गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। इन गिरफ्तार हुए लोगों की उम्र 39 से लेकर 72 के बीच है।

Leave a Reply