Breaking News

कोरोना महामारी: 10 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बैठक

नई दिल्ली
देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ते जा रही है। आए दिन संक्रमितों की संख्या में इफाजा हो रहा है। इसी संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में कोरोना के हालातों पर चर्चा होगी।
पीएम मोदी की 5 महीने में राज्यों के साथ सातवीं बैठक है। इसमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलांगना, आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है। सूत्रों की मानें तो देया के हालात को देखते हुए अनलॉक का दायरा बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है।
वहीं हाल ही में एक सर्वे में यह बात सामने आई कि भारत की बड़ी आबादी देश में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य सरकारों द्वारा उठाये गये कदमों से संतुष्ट है। सर्वे के अनुसार 78 प्रतिशत ग्रामीणों ने कहा कि वे अपनी-अपनी राज्य सरकारों के कामकाज से भी संतुष्ट हैं। दस में से सात लोगों (73 प्रतिशत) ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मोदी सरकार का प्रवासी मजदूरों के प्रति रवैया अच्छा रहा। इनमें से 29 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि सरकार का रवैया ‘बहुत अच्छा’ रहा, वहीं 44 प्रतिशत ने कहा रवैया ‘अच्छा’ रहा।
वहीं 11 प्रतिशत ग्रामीणों का मानना है कि लॉकडाउन को और कठोर होना चाहिए था। सर्वे में राज्य सरकारों के बारे में भी लोगों की धारणा काफी सकारात्मक रही। 76 प्रतिशत लोगों ने कहा कि राज्य सरकार का प्रवासियों के प्रति रवैया काफी अच्छा रहा। दिलचस्प बात यह है कि भाजपा शासित राज्यों में लोग मोदी सरकार और राज्य सरकारों द्वारा किए गए कार्यों से कम प्रभावित दिखे। साथ ही, भाजपा शासित राज्यों में लोग, कांग्रेस शासित राज्यों की तुलना में प्रवासियों के प्रति मोदी और राज्य सरकार के रवैये से थोड़ा कम खुश दिखे।

Leave a Reply