पुलवामा
दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के बदरु, बारसो में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने दो आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़ किया है। लश्कर के इन आतंकी ठिकानों से भारी मात्रा में गोलाबारूद के साथ ही अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। सेना की 50-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स), सीआरपीएफ की बटालियन-130 और अवंतीपोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि अवंतीपोरा के बदरु, बारसो वन क्षेत्र में लश्कर के आतंकियों ने छिपने का ठिकाना बना रखा है। इसी सूचना के आधार पर सेना की 50-आरआर, सीआरपीएफ की बटालियन-130 और अवंतीपोरा पुलिस ने इलाके में बुधवार रात तलाशी अभियान शुरू किया था।
तलाशी अभियान में गुरुवार को सुरक्षाबलों को लश्कर के दो आतंकी ठिकाने मिले, जिन्हें नष्ट कर दिया गया है। आतंकी ठिकानों से AK-47 राइफल के 1918 कारतूस, दो ग्रेनेड, एक यूजीबीएल थ्रोवर, चार यूजीबीएल, अमोनियम नाइट्रेट जैसे पदार्थ के साथ ही अन्य आपत्तिजनक भी बरामद हुई हैं। इसके साथ 5,400 रुपये (भारतीय मुद्रा), बर्तन, गैस स्टोव, गैस सिलेंडर और अन्य खाद्य सामग्री भी बरामद हुई है।