Breaking News

कुशीनगर:निर्माणाधीन कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट बौद्ध कला आधारित होगा – नवंबर में उडान की तैयारी

कुशीनगर !  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर से उड़ान जल्दी शुरू कराने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रफ्तार तेज कर दिया है। नवंबर तक उड़ान शुरू हो जाए, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। अधूरे कार्यों को तेजी से पूरा कराया जा रहा है। हालांकि बरसात की वजह से काम प्रभावित है  ! लेकिन अफसरों का मानना है कि अगले दो महीने में बहुत हद तक काम पूरा करा लिया जाएगा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर ए के द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि एयरपोर्ट से उड़ान जल्द शुरू कराना प्राथमिकता में है। एयरपोर्ट पर सिविल, इलेक्ट्रिकल समेत अन्य काम कराने वाली कार्यदायी संस्थाओं समेत राइटस कंपनी को निर्धारित समय में काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्यों में एटीसी बिल्डिंग, फायर बिल्डिंग, रनवे का काम, यूजी टैंक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, पुलिस स्टेशन, बाउंड्रीवाल से लेकर रनवे तक बनकर तैयार है। रनवे व बाउंड्रीवाल के किनारे लाइटिंग का काम करा रही रिवाइंडर एंड टेक्नो इलेक्ट्रिकल ने भी काम तेज कर दिया है! डिजाइन पुराना टर्मिनल बिल्डिंग को अपग्रेड कर रही समता इंटरप्राइजेज भी तेजी से काम करा रही है। बिल्डिंग को सारी सुविधाओं से पूरी तरह सुसज्जित कराया जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी गोरखपुर के डायरेक्टर एके द्विवेदी ने बताया कि पुराने टर्मिनल बिल्डिंग का जिर्णोद्घार किया जा रहा है। एयरपोर्ट तक आने वाली सड़क का भी निर्माण कराया जाना है। जल्दी ही सभी काम पूरा हो जाएगा।अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट कुशीनगर के नए टर्मिनल बिल्डिंग के लिए टेंडर हो चुका है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर एके द्विवेदी ने बताया कि 2600 वर्गमीटर क्षेत्रफल में टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण का काम अगले महीने शुरू हो जाएगा। इसकी डिजाइन बौद्ध स्थापत्य कला पर आधारित होगी। अंतरराष्ट्रीय उड़ान का कोई शेडयूल अभी तय नहीं है। लेकिन घरेलू उड़ान के लिए प्रयास चल रहा है। काम जल्द पूरा हो इसके लिए डीजीएम सिविल व एजीएम की तैनात कर दी गई है

Leave a Reply