देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने आज दिल्ली मण्डल में अपनी दस नई शाखाओं का उद्घाटन किया। यह शाखाएँ सेक्टर-37 फरीदाबाद ओमीक्रॉन, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-120, नोएडा करमपुरा, दिल्ली कमला नगर, दिल्ली कीर्ति नगर (आई एंड जे ब्लॉक), दिल्लीअखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान, दिल्ली कठघरिया, हल्द्वानी कमर्शियल एग्री ब्रांच और सेक्टर-34, गुरुग्राम में स्थित हैं।
इन शाखाओं का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने नई दिल्ली मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन की गरिमामयी उपस्थिति में किया। इस अवसर पर मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी व संबंधित शाखाओं के ग्राहक भी मौजूद रहे। एसबीआई सबसे बड़ा ऋणदाता होने के नाते और देश के सभी भौगोलिक क्षेत्रों में व्यापक पहुंच के साथ इन नई खुली शाखाओं के क्षेत्रों में ग्राहकों को उनकी आवश्यकताओं के आधार पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा।
खुदरा खंड ग्राहकों को शाखाएं सभी प्रकार के जमा खातों को खोलने की सुविधा देंगी और ग्राहकों को उनकी आवश्यकतानुसार होम लोन, कार लोन, गोल्ड लोन, एसएमई ऋण प्रदान करेंगी। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस ये स्मार्ट शाखाएं ‘योनो’ ऐप, भीम एसबीआई पे/भीम आधार एसबीआई जैसे डिजिटल उत्पादों का उपयोग करने के लिए ग्राहकों की मदद करेंगी और डिजिटल/वैकल्पिक चैनलों के माध्यम से अधिकतम लेनदेन सुनिश्चित करेंगी।
सभी गणमान्य व्यक्तियों और भावी ग्राहकों ने नई खोली गई शाखाओं के लिए अपने व्यवयसाय के प्रयास में सफलता की कामना की । आज ही नई दिल्ली सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन ने रेडक्रॉस सोसायटी को 100 पीपीई किट्स और एक गैर सरकारी संगठन आश्रय अधिकार अभियान को पुराने कपड़े, किताबें और सैनीटाइजर भी दान किए। बैंक की सीएसआर पहल के तहत गुरुद्वारा बंगला साहिब में भी सैनीटाइजर दान मे दिये गए।