मनीला
दक्षिणी फिलीपींस के मुस्लिम बहुल प्रांत सुलु की राजधानी जोलो में हुए दो बम धमाकों में 14 लोगों की मौत हो गई और 75 सैनिक, पुलिसकर्मी व आम नागरिक घायल हो गए। दोनों धमाकों को आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया है। दूसरा धमाका एक चर्च में हुआ। हमले में आईएस का संदेह जताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर करीब 12 बजे के आसपास जोलो में एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर धमाका हुआ। पहले विस्फोट के करीब एक घंटे बाद, दूसरा धमाका एक चर्च में हुआ, जो पहले घटनास्थल से लगभग 70 मीटर की दूरी पर है। यहां एक महिला आत्मघाती हमलावर ने धमाके को अंजाम दिया। फिलीपींस के रेडक्रॉस प्रमुख रिचर्ड गॉर्डन ने कहा कि पहले धमाके में विस्फोटक मोटरसाइकिल के अंदर रखे थे, जिसे सैनिकों के एक ट्रक के पास उड़ा दिया गया। इस इलाके में लंबे समय से अबु सय्याफ समूह और सरकार समर्थित सुरक्षा बलों की लड़ाई चल रही है। अबु सय्याफ समूह को आईएस का समर्थन प्राप्त है।